क्या Pakistan ने BRICS में शामिल होने के लिए किया है औपचारिक अनुरोध? सरकार ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11842183

क्या Pakistan ने BRICS में शामिल होने के लिए किया है औपचारिक अनुरोध? सरकार ने दिया ये जवाब

Pakistan News: विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान भी एक महत्वपूर्ण विकासशील देश है जिसने दक्षिण के देशों के बीच शांति, एकजुटता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं

क्या Pakistan ने BRICS में शामिल होने के लिए किया है औपचारिक अनुरोध? सरकार ने दिया ये जवाब

Pakistan Government: पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने शुक्रवार को कहा कि देश ने ब्रिक्स (BRICS) में शामिल होने के लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया है. प्रवक्ता ने कहा कि देश नवीनतम घटनाक्रम की जांच करेगा और ब्रिक्स के साथ अपने भविष्य के जुड़ाव के बारे में निर्णय लेगा. विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बलूच ने शुक्रवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘हमने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स से संबंधित घटनाक्रम पर नजर रखी है. हमने समावेशी बहुपक्षवाद के प्रति इसके खुलेपन पर भी गौर किया है. पाकिस्तान ने पहले भी कई बार कहा है कि वह समावेशी बहुपक्षवाद का प्रबल समर्थक है.’

'हम नवीनतम घटनाक्रम की जांच करेंगे'

बलूच ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया है. हम नवीनतम घटनाक्रम की जांच करेंगे और ब्रिक्स के साथ अपने भविष्य के जुड़ाव के बारे में निर्णय लेंगे. पाकिस्तान बहुपक्षवाद का एक प्रबल समर्थक है और कई बहुपक्षीय संगठनों के सदस्य के रूप में यह हमेशा से रहा है और इसने वैश्विक शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान भी एक महत्वपूर्ण विकासशील देश है जिसने दक्षिण के देशों के बीच शांति, एकजुटता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भावना को बढ़ावा देने और समावेशी बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने प्रयास जारी रखेंगे.’

चंद्रयान-3 के लिए भारत को दी बधाई
भारत के चंद्रयान-3 मिशन पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकती हूं कि यह एक महान वैज्ञानिक उपलब्धि है, जिसके लिए इसरो वैज्ञानिक सराहना का पात्र है.’ बता दें ब्रिक्स देशों के समूह ने गुरुवार को छह नए सदस्यों- अर्जेंटीना, इथियोपिया, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब और यूएई को शामिल करने का फैसला किया. नई सदस्यता 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी.

(इनपुट – न्यूज एजेंसी: ANI)

Trending news