ठेले पर चाट-शिकंजी वाले क्यों लगाते हैं लाल कपड़ा? वजह है बड़ी मजेदार
Advertisement
trendingNow11610889

ठेले पर चाट-शिकंजी वाले क्यों लगाते हैं लाल कपड़ा? वजह है बड़ी मजेदार

Red Cloth On Street Food: जब भी आप चाट-शिकंजी या फिर चना-मसाला खाने वाले ठेले के पास जाते हैं तो आप लाल रंग का कपड़ा ढका हुआ जरूर देखते होंगे. अगर आप इसके पीछे की वैज्ञानिक कारण जानना चाहते हैं तो यह भी बता देते हैं.

 

ठेले पर चाट-शिकंजी वाले क्यों लगाते हैं लाल कपड़ा? वजह है बड़ी मजेदार

Why Put A Red Cloth On Street Food: गर्मी का सीजन आने वाला है और जल्द ही आप नजदीकी चौराहों-नुक्कड़ों पर शिकंजी की दुकानें देखेंगे. हालांकि, जिन लोगों को गर्मी में चाट खाने का शौक होता है तो वह भी दुकान पर जाकर चटकारा लेते है. इन सब चीजों के बारे में अगर आप सोच ही रहे हैं तो क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की कि आखिर चाट-शिकंजी बेचने वाले दुकानदार अपने ठेले पर लाल रंग के कपड़ों को क्यों लगाते हैं? इसके पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है, क्या आपने जानना चाहते हैं? चलिए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं.

आखिर लाल रंग के प्रति क्यों होता है आकर्षण

जब भी आप चाट-शिकंजी या फिर चना-मसाला खाने वाले ठेले के पास जाते हैं तो आप लाल रंग का कपड़ा ढका हुआ जरूर देखते होंगे. साथ ही गर्मी में कुछ दुकानदार जो लस्सी बेचते हैं वह भी अपने मटके में लाल रंग का कपड़ा बांधते हैं. दरअसल, लाल रंग बेहद ही चटकीला होता है और लोगों की नजर इस रंग पर जाकर टिक जाती है. यही वजह है कि लोग लाल रंग का कपड़ा अपने ठेले पर लगाते हैं ताकि ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित हो. फूड आइटम बेचे जाने वाले ठेले पर लाल रंग का कपड़ा देखा जाता है. इतना ही नहीं, अगर आप इसके पीछे की वैज्ञानिक कारण जानना चाहते हैं तो यह भी बता देते हैं.

क्या आप जानना चाहते हैं इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

अगर आपने हाईस्कूल में पढ़ा होगा तो यह जरूर ध्यान में होगा कि लाइट्स सात रंगों से मिलकर बना होता है. इसमें वेवलेंथ सबसे ज्यादा होती है, जबकि फ्रिक्वेंसी सबसे कम होती है. रोशनी या लाइट्स वेव की तरह काम करती है. इसमें जिसकी वेव लेंथ यानी तरंददैर्ध्य जितनी ज्यादा और फ्रिक्वेंसी यानी कि आवृति जितनी कम होगी वह उतना ही चमकीला और तेज होगा. यही वजह है कि लाल रंग के प्रति लोगों का आकर्षण काफी अधिक होता है. अगर आप अभी अपने आस-पास नजर दौड़ाएंगे तो लाल रंग की वस्तु आपको सबसे पहले अपनी ओर आकर्षित करेगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news