Female Artist Viral Video: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नकली आवाजें बनाना आसान हो गया है, लेकिन जिस लड़की की हम बात कर रहे हैं, उसने असली और सटीक आवाजें निकाली हैं। उसकी आवाज इतनी सही है कि सुनने पर ऐसा लगेगा जैसे उसने खुद उन आवाजों को असलियत में रिकॉर्ड किया हो.
Trending Photos
Voice Over Artist: वॉइस ओवर का मतलब होता है किसी वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज देना जो कि विज्ञापनों, फिल्मों, और डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल होती है. वॉइस ओवर आर्टिस्ट अपनी आवाज का जादू फैलाते हैं, जिससे लोग बहुत प्रभावित होते हैं. हाल ही में एक महिला वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने एक पार्टी में दोस्तों के बीच अलग-अलग विज्ञापनों की आवाजें बिलकुल सटीक तरीके से निकालकर सबको हैरान कर दिया. उनकी आवाज इतनी असल लग रही थी कि सुनकर ऐसा लगता था जैसे टीवी पर वही विज्ञापन चल रहा हो. लोग तो सोशल मीडिया पर ये भी पूछने लगे कि क्या यह आवाज AI की है!
ये भी पढ़ें: शादी के बाद दुल्हन नहीं, दूल्हे की होती है विदाई, DNA की स्टडी ने किया बड़ा खुलासा, जानें पूरी कहानी
दोस्तों के साथ मस्ती में लड़की की आवाजों ने किया हैरान
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नकली आवाजें बनाना आसान हो गया है, लेकिन जिस लड़की की हम बात कर रहे हैं, उसने असली और सटीक आवाजें निकाली हैं. उनकी आवाज इतनी सही है कि सुनकर लगेगा जैसे उन्होंने खुद ही उन आवाजों को रिकॉर्ड किया हो. अदिति शर्मा एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक पार्टी में अपने दोस्तों के बीच अपनी आवाज का जादू दिखा रही हैं.
वीडियो देखकर चौंक गए लोग
वीडियो में देखा जा सकत है कि अदिति शर्मा ने अलग-अलग विज्ञापनों की आवाजों की नकल की है. वो इतनी असल आवाजें निकाल रही हैं कि जो लोग उनके सामने बैठे होते हैं, उनकी आंखें खुली रह जाती हैं. सबसे पहले, उन्होंने कॉल बिजी होने पर IVR की आवाज की नकल की फिर गार्नियर और बॉर्नवीटा जैसे ब्रैंड्स की आवाजें भी निकालीं. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो और गूगल मैप्स की आवाजों की भी उन्होंने सटीक नकल की. वीडियो देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और तालियां बजाए बिना नहीं रह पाते.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वयारल
वायरल वीडियो को अब तक 119 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 82 लाख लोग इसे पसंद किए है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि अदिति एक इंसानी एलेक्सा जैसी हैं, जबकि दूसरे ने सवाल उठाया कि क्या ये AI है. एक और व्यक्ति ने कहा कि वह अदिति से लंच पर मिलना चाहता है, क्योंकि वह उन्हें पूरा दिन सुन सकता है. वहीं, एक अन्य ने उन्हें बेहद टैलेंटेड बताया.