Viral Video : कानपुर रेलवे स्टेशन से छूटी ट्रेन के एक वीडियो में चोर को खिड़की से लटककर फोन और कीमती सामान चुराने की कोशिश करते देखा गया. खिड़की के पास बैठे यात्री सतर्क हो गए और उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Viral Video : सामान चुराने के लिए चोर किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक उदाहरण हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है. यह वीडियो कानपुर रेलवे स्टेशन से छूटी ट्रेन का है, जिसमें एक चोर को खिड़की से लटकते हुए दिखाया गया है. चोर ट्रेन की खिड़की पर लटककर फोन या अन्य कीमती सामान चुराने की कोशिश कर रहा था.
यात्रियों ने बनाई वीडियो
वीडियो में दिखता है कि जब खिड़की के पास बैठे यात्रियों ने उसे देखा, तो वे तुरंत सतर्क हो गए और उसका वीडियो बनाने लगे. इस दौरान चोर सीट पर पड़े सामान को खाते हुए भी नजर आता है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
चोर को पुलिस के हवाले किया
कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन की चेन पुलिंग करके चोर को अंदर लाकर पुलिस के हवाले करना चाहिए, जबकि कुछ ने इसे बचाने की अपील की है. वहीं, कई लोग ऐसे चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बिना किसी डर के कर डाली हरकत
ट्रेन की खिड़की से लटकते हुए चोर चेयर कार कोच की कुर्सियों के डंडे को बार-बार ऊपर-नीचे करता नजर आता है. उसकी इस अजीब हरकत की वजह से यात्री उससे दूरी बनाए रखते हैं. तेज़ रफ्तार से चलती ट्रेन पर लटके रहने के बावजूद चोर बिना किसी डर के आराम से अपनी हरकतें करता रहता है. करीब 39 सेकंड का यह वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.
लोग बोले -जिंदगी से प्यार नहीं है?
इस वायरल रील को इंस्टाग्राम पर @travel_with_ahmad0 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, "जिंदगी से प्यार नहीं है." खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 67 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस हो सकती है.