Viral Video : भाई की मौत पर बहन ने बनाई रील, बिलखती भाभी से बोली - रोओ मत, ना जन्म का पता...
Advertisement
trendingNow12614671

Viral Video : भाई की मौत पर बहन ने बनाई रील, बिलखती भाभी से बोली - रोओ मत, ना जन्म का पता...

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक महिला अपने भाई की मौत के दौरान रील बनाती नजर आ रही है, जबकि भाई का शव पीछे पड़ा है और भाभी गम में रो रही है. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली रील वायरल हो रही. इस वीडियो में एक महिला को अपने सगे भाई की मौत के दौरान रील बनाते हुए देखा जा सकता है. पीछे भाई का शव पड़ा है, भाभी गम में रो रही है, और ननद संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर रही है. 

लोगों ने जताया गुस्सा

इस महिला ने भाई की मौत जैसी दुखद घड़ी को रील बनाने के लिए इस्तेमाल करके यह दिखा दिया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कितनी हद तक जा सकते हैं. वीडियो देखने के बाद लोग न केवल हैरान हैं, बल्कि महिला की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसे देखकर सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया का प्रभाव हमारी संवेदनाओं पर इस कदर हावी हो चुका है?

भाभी को रोने से किया मना

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे के भीतर एक शव रखा हुआ है, पास में बैठी पत्नी गम में दहाड़े मारकर रो रही है. वहीं, मृतक की बहन भी पास बैठी है और एक अन्य महिला कमरे में मौजूद है. इसी दौरान बहन रील बनाते हुए स्थानीय भाषा में कहती है, "भाभी मत रोओ. न जन्म का पता, न मृत्यु का पता. इंसान को कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता."

नेटिजन्स हुए नाराज

यह वीडियो 16 जनवरी को @noble_mobile_shopee नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया, जिसे देखकर नेटिज़न्स बेहद नाराज हैं. कैप्शन में लिखा गया, "भाभी का सुहाग उजड़ गया, ननद रील शूट कर समझा रही." कई यूजर्स ने इसे संवेदनहीनता और मानसिक दीवालियापन करार देते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ध्यान आकर्षित करने की इस होड़ में हम अपनी संवेदनाएं पूरी तरह खोते जा रहे हैं?

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "इंस्टाग्राम पर रील बनाने की होड़ में लोग अब बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं." दूसरे ने सवाल किया, "इंसानियत आखिर कहां चली गई है?" एक और यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "लाइक और सब्सक्राइब करने की अपील करना महिला भूल गई." वहीं, किसी ने दुख जताते हुए कहा, "ऐसा दिन भी देखना बाकी था."

Trending news