Viral Video : गाजर का हलवा समझ बंदर ने खाई लाल मिर्च, फिर मंकी का हुआ ये बुरा हाल!
Advertisement
trendingNow12613393

Viral Video : गाजर का हलवा समझ बंदर ने खाई लाल मिर्च, फिर मंकी का हुआ ये बुरा हाल!

Bandar Ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर गाजर का हलवा समझ गलती से लाल मिर्च खा लेता है. मिर्च खाते ही उसकी हालत बिगड़ जाती है, वह इधर-उधर कूदने लगता है.

Viral Video

Viral Video : बंदर को सबसे शरारती जानवर माना जाता है, और उसकी शरारतों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बंदर का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गलती से लाल मिर्च खा लेता है. वीडियो में दिखाया गया है कि बंदर ने लाल मिर्च को गाजर का हलवा समझकर मुंह में डाल लिया, लेकिन जैसे ही उसने मिर्च खाई, उसकी हालत खराब हो गई और वह परेशान हो गया.

मिर्च खाते ही बेचैनी में इधर-उधर कूदने लगा बंदर

-

मिर्च खाते ही बंदर बेचैनी में इधर-उधर कूदने लगा और बार-बार जीभ बाहर निकालकर जलन कम करने की कोशिश करने लगा. उसकी हड़बड़ाहट और असमंजस साफ झलक रहे थे, मानो उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसने क्या खा लिया है. यह मजेदार दृश्य देखकर वीडियो बनाने वाले ने इसे तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब लोगों को खूब गुदगुदा रहा है.

बंदर का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लोग बंदर की मजेदार हरकतों और उसकी अजीबोगरीब प्रतिक्रियाओं पर खूब हंसी-मजाक कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे फनी बताते हुए शेयर किया, जबकि कुछ ने मिर्च खाने के बाद बंदर की हालत पर चिंता जाहिर की. 

सोशल मीडिया पर फूला लोगों का गुस्सा

यह वीडियो दिखाता है कि जानवरों की नादानियां भी कभी-कभी भरपूर मनोरंजन का कारण बन जाती हैं. इसे yog_guru_dayananad_verma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. हालांकि कई इंस्टाग्राम यूर्स ने इस बात पर ऐतराज जताया है, कि सोशल मीडिया में व्यूज के चक्कर में भोले-भाले जानवरों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "रील्स बनाने के लिए आप किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते". वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "ये इंसान कहलाने के लायक नहीं."

Trending news