Viral Video : पहले बनाई मैगी, फिर स्वाद बढ़ाने के लिए डाली ये खास 'पुड़िया', लोग बोले - गरुण पुराण में...
Advertisement
trendingNow12614414

Viral Video : पहले बनाई मैगी, फिर स्वाद बढ़ाने के लिए डाली ये खास 'पुड़िया', लोग बोले - गरुण पुराण में...

Viral Video : कानपुर में गुटखा-तंबाकू के छोटे पैकेट को ‘पुड़िया’ कहा जाता है और यह आमतौर पर खाया जाता है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में ‘गुटखा मैगी’ नाम की अजीब डिश दिखाई गई, जहां गुटखा को मैगी में मिलाया गया. इसे कानपुर की फेमस डिश बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Viral Video

Viral Video :  अगर आप कानपुर में हैं और वहां ‘पुड़िया’ का जिक्र नहीं सुना, तो यह जरूर सोचिए कि आप वाकई कानपुर में हैं या नहीं. यहां गुटखा-तंबाकू के छोटे पैकेट को ‘पुड़िया’ कहा जाता है और इसे खाते हुए लोग आमतौर पर दिख जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कानपुर में गुटखा सिर्फ खाया ही नहीं जाता, बल्कि मैगी में भी मिलाया जाता है! इस अजीबो-गरीब डिश को ‘गुटखा मैगी’ के नाम से पेश किया जा रहा है और इसे कानपुर की फेमस डिश बताया जा रहा है.

लोग बोल रहे - कानपुर की फेमस गुटखा मैगी

इंस्टाग्राम क्रिएटर अमित वर्मा (@kanpur_hamari_jaan), जिन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, ने हाल ही में इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो में अमित गुटखा मैगी बनाते हुए नजर आते हैं और इसे ‘कानपुर की फेमस गुटखा मैगी’ बताते हैं. हालांकि, यह डिश कितनी फेमस है, इसका फैसला तो कानपुर वाले ही कर सकते हैं. लेकिन वीडियो में जिस तरह से गुटखा मैगी बनाई गई है, उसे देखकर कई लोगों को घिन महसूस हो रही है, और शायद वे मैगी से दूर ही रहना पसंद करेंगे.

हो सकता है सेहत के लिए नुकसानदायक 

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स कढ़ाई में मैगी बनाता है और तैयार होने के बाद उसे एक प्लेट में निकालता है. फिर वह पान-मसाले का गुटखे का पैकेट खोलकर पूरी मैगी पर खाली कर देता है. ऐसी मैगी का सेवन न केवल सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, बल्कि इसे ट्राय करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. इसे सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित रखें और इसे घर पर बनाने की गलती न करें.

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

इस वीडियो को अब तक 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्यों बदनाम कर रहे हो भाई?" वहीं दूसरे ने पूछा, "इसे खाना है या थूकना है?" एक और मजाकिया कमेंट में कहा गया, "गरुण पुराण में इसके लिए भी अलग से सजा है." किसी ने चुटकी लेते हुए कहा, "अब इसमें थोड़ा जहर भी डाल दो, वही बचा है!"

वीडियो ने लोगों को किया हैरान

कानपुर में गुटखा-तंबाकू के छोटे पैकेट को ‘पुड़िया’ कहा जाता है और यह आमतौर पर खाया जाता है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में ‘गुटखा मैगी’ नाम की अजीब डिश दिखाई गई, जहां गुटखा को मैगी में मिलाया गया. इसे कानपुर की फेमस डिश बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Trending news