ई इलाहाबाद है गुरु! सिर पर सिलेंडर रख साइकिल चलाते छात्र का वीडियो हुआ बंपर वायरल
Advertisement
trendingNow12609345

ई इलाहाबाद है गुरु! सिर पर सिलेंडर रख साइकिल चलाते छात्र का वीडियो हुआ बंपर वायरल

Viral Video: इलाहाबाद जो अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है, यहा पढ़ाई करने वाले छात्रों का एक प्रमुख हब बन चुका है. यहां पर छात्र अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आते हैं. यह वीडियो छात्र की मेहनत और संघर्ष की एक झलक दिखाता है, जो उसे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है.

 

ई इलाहाबाद है गुरु! सिर पर सिलेंडर रख साइकिल चलाते छात्र का वीडियो हुआ बंपर वायरल

Trending Video: छात्र जीवन वाकई में बहुत मुश्किल भरा होता है. एक छोटे से कमरे में रहकर पढ़ाई करना और खुद के लिए खाना-पीना का इंतजाम करना, यह सब किसी के लिए भी आसान नहीं होता. इसी तरह की चुनौती का सामना कर रहे एक छात्र का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Watch: शहनाई की जगह गूंजे थप्पड़ और मुक्के: बारात के पीछे बैंड वालों का जबरदस्त लड़ाई
 

सिर पर सिलेंडर रखकर साइकिल चलाते हुए दिखाया हुनर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र गंगा पुल के ऊपर साइकिल चला रहा है. छात्र ने अपने सिर पर सिलेंडर रखा हुआ है और साइकिल के हैंडल को छोड़कर सिर पर रखे सिलेंडर को पकड़ रखा है. इस दौरान पीछे से आ रहे एक कार सवार ने इस नज़ारे का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और छात्र की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर अंकित कुमार अवस्थी नाम के यूजर ने अपने अकाउंट @kaankit से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "इतना जोखिम ले कर के ये बेचारा गैस सिलेंडर ले जा रहा है. कोई इस छात्र को महाकुंभ में चल रहे भंडारे वाले ग्रुप में जोड़ दो."  

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: मोनालिसा का वायरल होना पड़ा भारी, भीड़ से बचने को मास्क और चश्मे का सहारा, गुस्से में फोड़ा मोबाइल

वीडियो देख यूजर कर रहे हैं कमेंट

इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और साढ़े 5 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भंडारा तो चार दिन चलेगा फिर तो घर आकर ही खाना पड़ेगा गुरु, ये बेरोजगारी है भी ऐसी, कुछ भी करने को मजबूर कर देती है. बेरोजगारी में से 'बे' उपसर्ग हटाने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "पीछे स्टैंड है साइकिल पर तो उसे पर भी तो रख सकता है, क्या पता व्यूज के लिए वीडियो बनवा रहा हो."तीसरे यूजर ने कहा, "सब आपकी तरह बामन नहीं होते जो भंडारे और दान दक्षिणा का खाए. कुछ लोग खिलाने में विश्वास करते हैं, जिनको हम किसान कहते हैं और ये अंध भक्त बामन उनको आतंकी कहते हैं. ये छात्र भी किसानों की तरह ही स्वाभिमानी है." 

Trending news