Viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, एक गली में खड़ा सांड, चचा द्वारा डंडे से मार खाता है, लेकिन बाद में गुस्से में आकर चचा को अपनी ताकत दिखा देता है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
Trending Photos
Viral video: सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अजीब है. यहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है, और यह कब होगा, कोई नहीं जानता. हर दिन नए-नए वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे, तो आपने भी ऐसे वायरल वीडियो और फोटो देखे होंगे. कभी तो कोई मजेदार छुट्टी का संदेश वायरल हो जाता है, तो कभी किसी स्टंट के दौरान हुए हादसे का वीडियो. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
सांड ने चचा के साथ किया ऐसा कारनामा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली के कोने पर एक सांड खड़ा होता है, और तभी एक चचा हाथ में डंडा लेकर आते हैं और सांड को मारने लगते हैं. शुरुआत में सांड शांत रहता है, लेकिन जैसे ही चचा ज्यादा मारते हैं, सांड को गुस्सा आ जाता है. फिर वह अपनी ताकत दिखाता है और अपने बड़े, नुकीले सिंग से चचा को उठाकर फेंक देता है. इसके बाद सांड वहां से चला जाता है. वीडियो में कुछ लोग चचा की मदद के लिए आते हैं, क्योंकि वे चोटिल हो गए थे.
0% attack 100% damage pic.twitter.com/kzhZAxBrvx
— Karansom (@memeslife007_) December 7, 2024
वीडियो देखखर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @memeslife007_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, '0% attack 100% damage'वीडियो को अब तक 2 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "चचा ने सोचा था 'सांड का क्या है, डंडा दिखा दिया!' लेकिन सांड ने दिखा दिया 'मेरे पास है पावर!' एक अन्य यूजर ने लिखा, "चचा का नाम क्या है? पंगा लेने वाले चचा, अब सांड का नाम क्या है? सुपरहीरो!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "सांड को देख के लगता है, 'मैं तो बस एक मिनट में ही सॉरी बोल देता!' एक अन्य यूजर ने लिखा, "आखिरकार चचा को समझ आया, 'सांड से पंगा लेना है तो दिल भी मजबूत चाहिए!'