Bengaluru Viral News: हाल ही में बेंगलुरु के एक नारियल बेचने वाले का Ad इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन ने अपने नारियल की कीमत को लेकर एक अनोखा और मजेदार विज्ञापन बनाया है. जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट गए.
Trending Photos
Bengaluru Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के खबर वायरल होते रहते हैं कभी चोरी का खबर तो कभी लड़ाई-झगड़े का खबर वायरल होता रहता है. लेकिन अब जो वायरल हो रहा है इसे देखकर आप ही सोच में पड़ जाएंगें. हाल ही में बेंगलुरु के एक नारियल बेचने वाले का Ad इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन ने अपने नारियल की कीमत को लेकर एक अनोखा और मजेदार विज्ञापन बनाया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. आमतौर पर नारियल की कीमत 70-80 रुपये होती है, लेकिन यह दुकानदार केवल 55 रुपये में नारियल बेच रहा है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवर ने महिला के साथ किया ऐसा फर्जीवाड़ा, जिसे देखकर लोग हक्का बक्का हो गए
Ad को एक चार्ट पेपर पर लिखा गया
इस Ad में दुकानदार ने 'Zepto', 'Blinkit' और 'BigBasket' जैसे क्विक कॉमर्स ऐप्स का नाम लेते हुए बताया कि ये प्लेटफॉर्म नारियल 70-80 रुपये में बेचते हैं, जबकि वह केवल 55 रुपये में नारियल बेच रहा है. इस विज्ञापन को एक नीले रंग के चार्ट पेपर पर लिखा गया है और इसे दीवार पर टेप की मदद से चिपकाया गया है.
Will Quick Commerce affect roadside coconut vendors?
: @nithishr46 found this in @peakbengaluru pic.twitter.com/LfQKpgO2uc
— Peak Bengaluru (@peakbengaluru) November 7, 2024
यूजर कर रहे मेंजदार कमेंट
इस विज्ञापन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @peakbengaluru नाम के अकाउंट से 7 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट को अब तक 18 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया. इस विज्ञापन को देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. और इसे एक बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया है. एक यूजर ने लिखा, "यह कमाल का विज्ञापन है. हमें ऐसे दुकानदारों की सराहना करनी चाहिए." जबकि कुछ लोगों ने नारियल की कीमत को लेकर भी अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा, "फिर भी एक नारियल के लिए 55 रुपये ज्यादा है. बीते साल 30 रुपये में आता था".
क्रिएटिविटी और स्मार्ट मार्केटिंग के जरिए बड़े ब्रांड्स को टक्कर
इस विज्ञापन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कैसे छोटे दुकानदार भी अपनी क्रिएटिविटी और स्मार्ट मार्केटिंग के जरिए बड़े ब्रांड्स को टक्कर दे सकते हैं. यह विज्ञापन न केवल लोगों को सस्ती कीमत पर नारियल खरीदने के लिए प्रेरित कर रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि लोकल बिजनेस आज भी कितने जरुरी हैं.