Telangana News: तेलंगाना में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने पिछले 50 सालों से शर्ट और बनियान नहीं पहनी है. इतना ही नहीं, उसने अपनी शादी भी बिना शर्ट और बनियान के की. उसकी इस आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया.
Trending Photos
Telangana News: तेलंगाना के जगित्याला में 50 साल के मुक्कैरा बक्कैया रहते हैं, जिन्हें गांव वाले 'गांधी' कहकर बुलाते हैं. इसका कारण बेहद अनोखा और हैरान करने वाला है. जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अक्सर शर्ट या बनियान नहीं पहनते थे, ठीक उसी तरह मुक्कैरा बक्कैया भी पिछले 50 सालों से बिना बनियान और शर्ट के रहते हैं. उन्होंने कभी भी शर्ट या बनियान नहीं पहनी, और उनका यह अंदाज उन्हें गांव में 'गांधी' के नाम से पहचान दिलाता है.
गांव में लोग उन्हें गांधी कह कर बुलाते हैं लोग
मुक्कैरा बक्कैया ने जब शादी की, तब भी उसने अपनी आदत नहीं छोड़ी और शर्ट या बनियान नहीं पहनी. उनकी इस आदत से परेशान होकर उनकी पत्नी ने एक शर्त रख दी. पत्नी ने साफ-साफ कहा, "अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो शर्ट पहननी होगी" लेकिन बक्कैया ने अपनी पत्नी की बात नहीं मानी. इसके चलते उनकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और उसने बक्कैया को छोड़ दिया. बक्कैया ने आज तक शर्ट या बनियान नहीं पहनी और अपनी इस आदत के पीछे का कारण भी बताया. उनका कहना है कि "मैं बिना शर्ट के ज्यादा सहज और स्वतंत्र महसूस करता हूं. यह मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका है और मैं इसे नहीं बदल सकता"
अपनी शादी में भी नहीं पहने शर्ट
तेलंगाना के कोरुटला मंडल के अयालापुर गांव में रहने वाले मुक्कैरा बक्कैया ने अपनी अनोखी आदत के पीछे का कारण बताया. उनका कहना है, "जब मैं छोटा था, हमारा परिवार बहुत गरीब था. माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि मेरे लिए शर्ट खरीद सकें. इसलिए बचपन में मैं बिना शर्ट के ही रहता था." बचपन में शुरू हुई यह मजबूरी धीरे-धीरे उनकी आदत बन गई. मुक्कैरा ने आगे कहा, "बाद में परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर गई. घरवालों ने कई बार मुझसे कहा कि अब तो हालात ठीक हैं, तुम शर्ट खरीदकर पहन लो. लेकिन मुझे शर्ट पहनने की आदत ही नहीं थी, और न ही उसमें कभी आराम महसूस हुआ. इसलिए मैंने उनकी बात नहीं मानी."
ठंड हो या गर्मी कभी नहीं पहना शर्ट
मुक्कैरा बक्कैया ने अपनी अनोखी जीवनशैली के बारे में आगे बताया, "मेरी शादी हो गई, लेकिन मैंने अपनी शादी भी बिना बनियान और शर्ट पहने ही की. मेरी पत्नी को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. उसने मुझसे कहा कि मैं शर्ट पहनना शुरू करूं, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर वह मुझे छोड़कर चली गई." बक्कैया ने अपनी आदत को लेकर कहा, "मुझे बनियान या शर्ट पहनने में असहजता महसूस होती है. चाहे सर्दी हो या गर्मी, मैं हमेशा बिना बनियान और शर्ट के ही रहना पसंद करता हूं. यह मेरी जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है." उन्होंने गर्व से कहा, "ऐसा करते हुए मुझे 50 साल हो गए हैं और मैं आगे भी इसी तरह रहूंगा. शर्ट पहनना मेरे स्वभाव के खिलाफ है."