अमेरिका में धड़ल्ले से बिक रहा है Idli-Dosa, रखा ऐसा नाम कि उड़ गए भारतीयों के होश
Advertisement
trendingNow11262953

अमेरिका में धड़ल्ले से बिक रहा है Idli-Dosa, रखा ऐसा नाम कि उड़ गए भारतीयों के होश

South Indian Food: यूएस-बेस्ड भारतीय रेस्टोरेंट इंडियन क्रेप कंपनी (Indian Crepe Co.) के मेनू को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

 

अमेरिका में धड़ल्ले से बिक रहा है Idli-Dosa, रखा ऐसा नाम कि उड़ गए भारतीयों के होश
Indian Crepe Restaurant In America: 'नाम में क्या रखा है?' आपने मशहूर लेखक शेक्सपियर का यह कोट तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने भारत का प्रसिद्ध व्यंजन इडली-सांभर व डोसा का बदला हुआ नाम सुना है? अगर नहीं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए. यूएस-बेस्ड भारतीय रेस्टोरेंट इंडियन क्रेप कंपनी (Indian Crepe Co.) के मेनू को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, रेस्टोरेंट में इडली और डोसा जैसे साउथ इंडियन डिशेज परोसे जाते हैं, लेकिन उनके ओरिजनल नामों के साथ नहीं. इसके बजाय अजीबोगरीब नाम दिया गया है.
 
इडली-सांभर के नाम सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
 
सभी की पसंदीदा इडली-सांबर को डंक्ड राइस केक डिलाइट (Dunked Rice Cake Delight) नाम दिया गया है. इतना ही नहीं, साउथ इंडियन (South Indian) का एक और क्लासिल नाश्ता सांभर-वड़ा का नाम बदला गया है, जिसे रेस्टोरेंट ने डंक्ड डोनट डिलाइट (Dunked Doughnut Delight) नाम रखा है. हालांकि, आपने इंडिया में कई तरह के डोसा का स्वाद लिया होगा, लेकिन इसे इस रेस्टोरेंट में अजीबोगरीब नाम दिया गया. प्लेन डोसा का नाम बदलकर नेकेड क्रेप रख दिया गया है. वहीं, मसाला डोसा का नाम और भी मजेदार है. मसाला डोसा का नाम 'स्मैश्ड पोटैटो क्रेप' रखा गया.
 
 
 
रेस्टोरेंट के मेनू का स्क्रीनशॉट अब हो रहा वायरल
 
मेनू का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर स्क्रेंग्रैब ने अपने कैप्शन में 'OMFG' लिखा. भले ही नाम यूनीक रखने की कोशिश की गई हो, लेकिन ट्विटर के लोग इससे प्रभावित नहीं हुए; उल्टा ट्रोल कर दिया गया. एक यूजर ने दूसरे रेस्टोरेंट के मेनू से तुलना की, जिसमें मिस्टर स्पाइसी क्रेप और बेबी कॉकटेल पैनकेक जैसे व्यंजन शामिल हैं, जो क्रमशः डोसा और उत्तपम व्यंजन हैं. हमें नीचे कमेंट करके बताएं कि आप क्लासिक व्यंजनों के इन अनोखे नामों के बारे में क्या सोचते हैं.
 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news