Snake Operation Viral Video: इंसानों का ऑपरेशन होना आम बात है, यहां तक कि कई लोगों ने कुत्ते और गाय का ऑपरेशन देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांपों का ऑपरेशन होते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस नामुमकिन ऑपरेशन का वीडियो दिखाते हैं.
Trending Photos
Snake Surgery Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें से कुछ इतने यूनिक होते हैं कि अपने आप यूजर्स का ध्यान इन वीडियो की तरफ खिंचा चला आता है. अक्सर आपने देखा है कि छोटे बच्चे कोई सिक्का या कोई ऐसा सामान निगल लेते हैं जिससे ऑपरेशन की नौबत आ जाती है. इंसानों का ऑपरेशन होना आम बात है, यहां तक कि कई लोगों ने कुत्तों और गाय का ऑपरेशन देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने सांपों का ऑपरेशन होते हुए देखा है? अगर नहीं... तो आज हम आपको इस नामुमकिन ऑपरेशन का वीडियो दिखाते हैं.
ऐसे हुआ आपरेशन
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि डॉक्टर्स एक सांप को ऑपरेशन टेबल पर रखते हैं जिसने गलती से प्लास्टिक का एक ढक्कन निगल लिया है. इस ढक्कन को अब डॉक्टर बाहर निकालना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें सांप का ऑपरेशन करना पड़ा. सांप का ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर्स ने उसके पेट में एक छोटा सा चीरा लगाया जिसके बाद से ढक्कन को बाहर निकाला जा सका. काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में सफलतापूर्वक डॉक्टर्स ने सांप की जान बचा ली. हालांकि, इसमें काफी मशक्कत भी लगी.
On 11-06-2023 A cobra was presented with a history of obstruction in GIT at Mangalore, Dakshina Kannada district. which was surgically removed by Dr. Yashaswi Naravi.#Dakshinakannada #surgery pic.twitter.com/BvhEnmMPPL
— Dept of Animal Husbandry and Veterinary services (@AHVS_Karnataka) June 11, 2023
कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन?
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो Dept of Animal Husbandry and Veterinary services के ट्विटर हैंडल की ओर से अपलोड किया गया है. इसके कैप्शन से पता चलता है कि डॉ. यशस्वी नरवी ने सांप की सर्जरी कर उसे ठीक किया है. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा कि इस सर्जन को मेरा सलाम है. इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, व्यूज का सिलसिला अभी भी इस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ओर खिंचते हैं जिन पर जमकर व्यूज की बरसात होती है, लेकिन डॉ. यशस्वी नरवी जैसे लोगों को एक सलाम तो वास्तव में बनता है.