आखिर कौन है वो छोटी बच्ची..जो जहीर की तरह करती है बॅालिंग, सचिन ने शेयर किया वीडियो तो मचा तहलका!
Advertisement
trendingNow12569161

आखिर कौन है वो छोटी बच्ची..जो जहीर की तरह करती है बॅालिंग, सचिन ने शेयर किया वीडियो तो मचा तहलका!

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बाएं हाथ की तेज गेंदबाज लड़की बॉलिंग करती हुई नजर आ रही है. लड़की का बॉलिंग एक्शन बिल्कुल जहीर खान से मेल खाता है, उन्होंने इस वीडियो के जरिए लड़की की गेंदबाजी की तारीफ की और जहीर खान से सवाल किया कि क्या उन्होंने इस गेंदबाजी एक्शन को देखा है.

आखिर कौन है वो छोटी बच्ची..जो जहीर की तरह करती है बॅालिंग, सचिन ने शेयर किया वीडियो तो मचा तहलका!

Sushila Meena: भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, लेकिन क्रिकेट की लोकप्रियता युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है. अब सिर्फ लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी क्रिकेट में अपना नाम कमा रही हैं. आए दिन क्रिकेट से जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियां बनती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जो राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक सरकारी स्कूल की छात्रा नंगे पैर गेंदबाजी करती नजर आ रही है.

क्रिकेट के भगवान ने किया जमकर तारीफ

इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुद को इस छात्रा की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने इस छात्रा की गेंदबाजी की तुलना भारत के प्रसिद्ध बाएं हाथ के गेंदबाज जहीर खान से की. इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर भी शेयर किया. 

ये भी पढ़ें: भिखारी की औलाद... पैदल जा": रैपिडो ड्राइवर ने एक्स्ट्रा किराया ना मिलने पर लड़की को दी धमकी, चैट वायरल
 

10 साल की है और पांचवी कक्षा में पढ़ाई करती हैं सुशीला मीणा

वायरल वीडियो में गेंदबाजी कर रही छात्रा का नाम सुशीला मीणा बताया जा रहा है. यह राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद अंतर्गत रामेर तालाब राजकीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही है. सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, "सहज और देखने में प्यारी". उन्होंने कहा कि "सुशीला मीणा की गेंदबाजी एक्शन में जहीर खान की झलक मिलती है. जहीर खान, क्या आपने इसे देखा है?" यह ट्वीट सुशीला के टैलेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर की सराहना का प्रतीक था. हालांकि, बता दे कि यह छात्रा मात्र 10 साल की है और पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रही है.

पहले भी राजस्थान के कई युवाओं वीडियो वायरल हुआ है

सचिन तेंदुलकर युवाओं की ऐसी प्रतिभाओं को अपने प्रशंसकों से लगातार परिचित कराते रहते हैं. वायरल वीडियो में गेंदबाजी करती छात्रा सुशीला मीणा सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रही है. दूसरी बॉल पर तो उसने विकेट भी हिट किया. इस वीडियो ने क्रिकेट जगत के लोगों और दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान के कई युवाओं के बैटिंग और बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं, जिनके बाद उन्हें नए आयाम और अवसर मिले हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा देश, जो नहीं मना पाएगा 2025 का न्यू ईयर! यहां हर साल होता है 13वां महीना
 

कौन हैं सुशीला मीणा?

सुशीला मीणा एक गरीब किसान परिवार से आती हैं. उनके पिता का नाम रतनलाल मीणा जबकि माता का नाम शांति बाई मीणा खेती हैं. ये मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. रामेर तालाब गांव से है. जिसमें लगभग 250 मकान हैं, साल 1980 में गुजरात के कड़ना बांध से विस्थापित लोगों द्वारा बसाया गया था. सुशीला का बचपन सामान्य था, लेकिन उनका सपना बड़ा था. पढ़ाई के बाद वह क्रिकेट खेलने और देखने में ज्यादा रुचि थी. 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

 इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर ने अपने अकाउंट से शेयर किया हैं. वीडियो को अब तक 31.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 21 लाख लोग इस वीडियो को पसंद किए है, वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सचिन सर की नजरों में आना, समझो अच्छे दिन आ गए क्रिकेट गर्ल." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब वीडियो भगवान तक पहुंच ही गया है तो भगवान इस लड़की का भला जरूर करेंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "फ्लावर नहीं, फायर है."

Trending news