Pygmy Marmoset: यह है दुनिया का सबसे छोटा बंदर, वजन 100 ग्राम, जानें इसके बारे में
Advertisement

Pygmy Marmoset: यह है दुनिया का सबसे छोटा बंदर, वजन 100 ग्राम, जानें इसके बारे में

Smallest Monkey In The World: यह मूल रूप से दक्षिण अमेरिका के अमेजन जंगलों में पाए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में करीब 2500 मार्मोसेट ही बचे हैं.

Pygmy Marmoset: यह है दुनिया का सबसे छोटा बंदर, वजन 100 ग्राम, जानें इसके बारे में

Smallest Monkey In The World: ‘पिग्मी मार्मोसेट’ को दुनिया के सबसे छोटे बंदर के रूप में जाना जाता है. इसका आकार इतना छोटा होता है कि आप इसे अपनी उंगली पर ही बिठा सकते हैं. इनका वजन 100 ग्राम से ज्यादा नहीं होता. यह मूल रूप से दक्षिण अमेरिका के अमेजन जंगलों में पाए जाते हैं. इनका अवैध व्यापार भी किया जाता है. हाल ही में थाईलैंड से चेन्नई पहुंचे एक व्यक्ति के पास से दो पिग्मी मार्मोसेट जब्त किए गए.

इतने साल तक जीवित रहते हैं?

-एक नवजात पिग्मी मार्मोसेट की लंबाई 5-6 इंच होती है। इसे फिंगर मंकी कहते हैं।

आमतौर पर ये 15 से 20 साल जीवित रहते हैं।

ये पेड़ों पर 2 से 9 के समूह में रहते हैं। इसमें एक मुखिया नर, एक मादा प्रमुख होती है.

क्या खाते हैं?

-पेड़ों से निकलने वाला गोंद इनका खाना है जिसे ये जीभ से उसे चाट लेते हैं।

-तितली जैसे कीट-पतंगे, फल और छोटी छिपकली भी खाते हैं. इनका ठिकाना भी बदलता रहता है।

-ये एक पेड़ पर तब तक रहते हैं जब तक इन्हें उस पर गोंद मिलती रहती है. अगर गोंद मिलना बंद हो जाए तो यह दूसरे पेड़ का रुख कर लेते हैं.

खतरे में हैं यह जीव

-एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में करीब 2500 मार्मोसेट ही बचे हैं.

-इनके ठिकाने खत्म हो रहे हैं. वहीं इनका अवैध व्यापार भी एक बड़ा खतरा है.

क्या इसे पाल सकते हैं?

-एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह घरेलू जानवर नहीं है. कई देशों में इनका आयात और निर्यात गैरकानूनी है.

-हालांकि कुछ लोग यह भी दलील देते हैं कि इन्हें पालतू बनाकर घर में रखने में गलत ही क्य है. इंसानों से केयर मिलने पर ये ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news