BMW Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 230 की रफ्तार से भाग रही BMW के हादसे से ठीक पहले का Video, जो सबके लिए है सबक
Advertisement

BMW Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 230 की रफ्तार से भाग रही BMW के हादसे से ठीक पहले का Video, जो सबके लिए है सबक

Video Of Last Moments: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए भयानक हादसे से ठीक पहले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया गया है. इंटरनेट पर तेज कार चलाने वालों पर यूजर्स जमकर आग बबूला (Angry) होते दिखाई दे रहे हैं. 

BMW Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 230 की रफ्तार से भाग रही BMW के हादसे से ठीक पहले का Video, जो सबके लिए है सबक

Purvanchal Expressway Accident: हादसे कितने ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसका सबूत हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ एक्सिडेंट है. हालांकि इस हादसे (Accident) को चार दोस्तों ने खुद ही आमंत्रित किया था. बीएमडब्ल्यू कार की स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा थी. अब इस हादसे से ठीक पहले का वीडियो (Trending Video) आग की तरह फैल रहा है.

4 लोगों की हुई मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई चार लड़कों की मौत के बाद, दुर्घटना से पहले के अंतिम पलों का वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में कार में बैठा एक शख्स कहता है कि स्पीड और बढ़ाओ, चारों मरेंगे. इसके बाद इस कार की एक ट्रक कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें... 

लोग हुए आग बबूला

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपना आपा खोने लगे और इस लापरवाही (Carelessness) के लिए जमकर गुस्सा होते दिखाई दिए. कुछ लोगों ने कहा कि पहले शख्स के मुंह पर सरस्वती मां बैठी होंगी तो कुछ ने कहा कि ये सभी ड्रंक (Drunk) लग रहे हैं. तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही गाड़ी में दीपक कुमार नाम के शख्स ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) किया था. कई लोगों का कहना है कि जानबूझकर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के बाहर है.

वीडियो हुआ वायरल

शुरुआत में कार की स्पीड 100 किलोमीटर के आस-पास होती है. लेकिन कुछ देर बाद दोस्तों (Friends) के कहने पर ड्राइवर स्पीड बढ़ाता है और कार की स्पीड 230 किलोमीटर तक पहुंच जाती है. ये हादसा इतना भयंकर था कि इसमें कार (BMW) के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में डॉ. आनन्द कुमार, दीपक कुमार, भोला कुशवाहा और अखिलेश सिंह शामिल हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news