Funny Name: विदेशी मां को पसंद थी भारत की ये डिश, बेटी पैदा हुई तो नाम रख दिया ऐसा; लोग उड़ाने लगे मजाक
Advertisement
trendingNow11337837

Funny Name: विदेशी मां को पसंद थी भारत की ये डिश, बेटी पैदा हुई तो नाम रख दिया ऐसा; लोग उड़ाने लगे मजाक

Child Name Pakora: उत्तरी आयरलैंड के न्यूटाउनबे के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट द कैप्टन्स टेबल ने फेसबुक पर नवजात बच्ची की एक तस्वीर और एक दिल को छू लेने वाले नोट के साथ एक बिल साझा किया. इस पोस्ट में बच्ची का नाम पकोड़ा (Pakoda) बताया गया.

Funny Name: विदेशी मां को पसंद थी भारत की ये डिश, बेटी पैदा हुई तो नाम रख दिया ऐसा; लोग उड़ाने लगे मजाक

Daughter Name Pakora: यूनाइटेड किंगडम में एक कपल ने हाल ही में अपनी नवजात बेटी का नाम भारतीय पकवान पर रखने का ऐलान किया. बेटी का नाम 'पकोड़ा' (Pakoda) रखे जाने पर लोगों ने इसे काफी वायरल कर दिया. इंटरनेट पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया. हालांकि, इंटरनेट पर किसी भी चीज पर विश्वास करने से पहले आपको पूरे मामले के बारे जरूर जानना चाहिए, क्योंकि ये पूरा मामला ब्रिटेन के एक रेस्टोरेंट मालिक द्वारा बनाया गया महज एक मजाक था. यह घटना उत्तरी आयरलैंड के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट 'द कैप्टन्स टेबल' (The Captains Table) की है, जहां के ओनर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा.

एक महिला को पसंद था भारतीय डिश

आइए वायरल पोस्ट से शुरू करते हैं. उत्तरी आयरलैंड के न्यूटाउनबे के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट द कैप्टन्स टेबल ने फेसबुक पर नवजात बच्ची की एक तस्वीर और एक दिल को छू लेने वाले नोट के साथ एक बिल साझा किया. इस पोस्ट में बच्ची का नाम पकोड़ा (Pakoda) बताया गया. नोट में लिखा, 'मेरी पत्नी ने हमारी नवजात बेटी को पकोड़ा बुलाया, क्योंकि द कैप्टन्स टेबल में उसकी पसंदीदा डिश पकोड़ा है.' बिल से पता चला कि बच्चे के पिता ने चिकन पकोड़ा बुरिटो सलाद से लेकर चिकन पकोड़ा रेगुलर तक चार पकोड़े ऑर्डर किए थे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'यह पहली बार है! दुनिया में आपका स्वागत है पकोड़ा. अब हम आपसे मिलने का और इंतजार नहीं कर सकते.'

 

फेसबुक पर पोस्ट साझा करते ही हुआ वायरल

यानी नवजात बच्ची का असल नाम पकोड़ा नहीं, बल्कि उसकी मां की फेवरेट डिश होने की वजह से उसने प्यार से पकोड़ा बुलाया. इस पर रेस्टोरेंट ओनर ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया और लोगों ने बच्ची का नाम पकोड़ा ही समझ लिया. पोस्ट नेटिजन्स की प्रतिक्रियाओं के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, 'प्रेग्नेंसी के दौरान मेरी पसंदीदा चीजें केले के पॉप्सिकल्स और तरबूज थीं. भगवान का शुक्र है कि मैंने थोड़ा समझ का इस्तेमाल किया और अपने बच्चों का नाम उनके नाम पर नहीं रखा.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'अरे, मैंने अपनी बेटी का नाम टैको बेला रखा है.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news