Viral News: 5वीं क्लास के इस सवाल से हारे बड़े-बड़े महारथी, सुपर कंप्यूटर दिमाग वाले भी नहीं कर पाएं सॉल्व!
Advertisement
trendingNow11585028

Viral News: 5वीं क्लास के इस सवाल से हारे बड़े-बड़े महारथी, सुपर कंप्यूटर दिमाग वाले भी नहीं कर पाएं सॉल्व!

5th grade math: प्राइमरी क्लास का एक सवाल जो 5वीं के बच्चों को सॉल्व करने के लिए दिया गया था, उसे बड़े-बड़े महारथी भी सॉल्व नहीं कर पाएं. यह सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे सॉल्व करने में सुपर कंप्यूटर दिमाग वालों के भी पसीने छूट गए.

फाइल फोटो

Maths Problem: आपने ऐसे कई बड़े - बड़े धुरंधरों को देखा होगा जो एक नजर में गणित के कठिन सवालों को हल कर देते हैं लेकिन हाल ही में एक सवाल को हल करने में एक से बढ़कर एक सूरमाओं के पसीने छूट गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reddit पर वायरल हो रहे एक सवाल को देखकर सभी चकरा गए. जो कभी खुद को गणित का 'तीस मार खां' का समझते थे, उन लोगों ने कदम पीछे खींच लिए. कई सोशल मीडिया यूजर्स, जिनका इस सवाल से पाला पड़ा वो अब तक हल खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं. यकीनन आप भी इस सवाल को देखकर सिर पकड़ लेंगे.

क्या है पूरा मामला?

भारत में ज्यादातर लोगों को उनकी शुरुआती कक्षाओं में गणित पढ़ाया जाता है, जिस सवाल के बारे में यहां बताया जा रहा है वो भी ऐसे ही प्राइमरी के बच्चे के लिए था. गणित का ये सवाल कुछ इस तरह था कि सोमवार को क्लेन ने एक किताब के 30 पेज पढ़े. इसके बाद मंगलवार को किताब के 1/8 हिस्से को पढ़ा. क्लेन ने बुधवार को किताब का बचा हुआ 1/4 भाग पूरा किया. बताइए कि किताब में कितने पेज हैं? यह सवाल 10 से 11 साल के बच्चों के लिए था जो 5वीं क्लास में पढ़ रहे थे.fallback

सॉल्व करने में छूटे पसीने

कई लोगों को शुरुआत में ये सवाल काफी आसान लग रहा था लेकिन जब वो इसे हल करने के लिए बैठें, तब इसकी कठिनाई का अंदाजा लगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल देखकर कहा कि यह अगर हमारे सामने आ जाए तो पक्का हम परीक्षा में फेल हो जाएंगे. कुछ लोगों ने हालांकि इसे सॉल्व करने की कोशिश जरूर की. कई तेज दिमाग वालों ने इस सवाल को सॉल्व करके स्टेप बाय स्टेप दिखाया और जवाब भी पोस्ट किया. एक और यूजर ने कमेंट कर कहा कि आज मुझे लगा मैं भी 5 वीं क्लास में फेल हो सकता हूं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news