Trending Video: क्रिकेट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स का गेंदबाजी एक्शन देखकर फैंस लोटपोट हो रहे हैं. उसका अनोखा अंदाज मलिंगा और बुमराह से भी ज्यादा मजेदार लग रहा है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर इसे "क्रिकेट का कॉमेडी शो" कह रहे हैं.
Trending Photos
Viral video: गेंदबाजी का हर खिलाड़ी का अपना अलग स्टाइल होता है. कुछ गेंदबाजों का एक्शन साधारण और आसान लगता है, जबकि कुछ का एक्शन बेहद खतरनाक और दिलचस्प होता है. शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों के एक्शन ने क्रिकेट को और रोमांचक बना दिया. वहीं कुछ गेंदबाजों का एक्शन तकनीकी तौर पर बिल्कुल अलग होता है, जो दर्शकों को हैरान कर देता है और कभी-कभी तो हंसी भी आ जाती है. इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
इस शख्स का एक्शन देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही!
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से ग्राउंड पर कुछ लोग क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. खेल के दौरान एक गेंदबाज ऐसा एक्शन दिखाता है कि उसे देखकर हर कोई चौंक जाता है. गेंदबाज हाथ में गेंद घुमाते हुए उसे फेंकने की तैयारी करता है, लेकिन उसका अंदाज इतना अजीब और मजेदार होता है कि खिलाड़ी ही नहीं, वीडियो देखने वाले दर्शक भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. उसके एक्शन की तुलना लोग सोशल मीडिया पर मलिंगा और बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों से कर रहे हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि ये एक्शन लोगों को हंसाने के लिए है.
That's the Greatest Run up of all time pic.twitter.com/ck7rZUGTOg
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 24, 2025
वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Richard Kettleborough नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 4200 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वही, कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई कहा से आते हैं ऐसे लोग." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर बुमराह और मलिंगा का एक्सन था बॉलर, तो इस शख्स का एक्शन था कॉमेडी शो! गेंद फेंकने का तरीका, ऐसा लगता है जैसे 'किक' करना भूल गया हो!
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने इसे "क्रिकेट का कॉमेडी शो" कहा तो किसी ने लिखा, "यह गेंदबाज हंसी की गारंटी के साथ आता है." कुछ लोगों ने तो मजाक करते हुए कहा कि अगर इस एक्शन से बल्लेबाज आउट हो जाए तो वह अपनी टीम छोड़कर सीधा घर चला जाएगा. गेंदबाज के इस अजीबोगरीब अंदाज ने खेल को एक हल्के-फुल्के मोड़ पर ला दिया है. लोग इसे क्रिकेट में मजे और मनोरंजन का एक नया स्तर मान रहे हैं. हालांकि, यह एक्शन सिर्फ मनोरंजन के लिए है और बड़े मंचों पर ऐसा देखने को शायद ही मिले. लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता का नहीं, बल्कि मजा लेने का भी माध्यम है.