Poultry Farm: बंदूक की नोक पर लूट लिया मुर्गी फार्म, कंगाल PAK में एक और कुख्यात कारनामा
Advertisement
trendingNow11550689

Poultry Farm: बंदूक की नोक पर लूट लिया मुर्गी फार्म, कंगाल PAK में एक और कुख्यात कारनामा

Rawalpindi: यह ऐसे नहीं हुआ, पूरी तरह प्लान करके हुआ. मुर्गियों को ट्रक में भरकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया गया. बाद में पता चला कि किसी मास्टरमाइंड ने पूरा मुर्गी फार्म ही लूट लिया. जब उसकी खबर सामने आए तो वहां हड़कंप मच गया.

Poultry Farm: बंदूक की नोक पर लूट लिया मुर्गी फार्म, कंगाल PAK में एक और कुख्यात कारनामा

Loot Of Poultry Farm: पाकिस्तान पिछले काफी समय से कंगाली के कगार पर है. दुनिया के कई देश भले ही उसकी मदद को सामने आते रहते हैं, लेकिन वहां के अंदर की हालत अभी भी माली बनी हुई है. इसकी एक और बानगी सामने आई है, जब रावलपिंडी में कुछ लुटेरों ने मुर्गी फार्म से तीस लाख के मुर्गे ही उड़ा दिए हैं. यह तब हुआ है जब वहां खाने के लिए लूट मची हुई है.

पोल्ट्री फार्म पर धावा बोल दिया
दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के रावलपिंडी की है. डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक रावलपिंडी के जटली इलाके में यह वारदात सामने आई है. यह सब तब हुआ जब 12 हथियारबंद लोगों ने एक पोल्ट्री फार्म पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने फार्म में लूटपाट की और इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बना लिए और 5 हजार चूजे लेकर वहां से भाग गए. बताया गया कि इनकी कीमत तीस लाख के बराबर थी.

हथियार के दम पर मुर्गियां लूट लीं
रिपोर्ट के मुताबिक पोल्ट्री फार्म के मालिक वकास अहमद ने एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें यह दावा किया गया कि दस से बाहर लोग आए और उन्होंने हथियार के दम पर मुर्गियां लूट लीं. शिकायत में ही कहा गया है कि देर रात करीब 12 लोग पोल्ट्री फार्म पहुंचे. उनमें से कुछ के पास हथियार थे. घटना के समय फार्म में कई कर्मचारी मौजूद थे. आरोपियों ने इन सभी को बंधक बना लिया और वहीं के एक कमरे में बंद कर दिया था.

इसके बाद एक एक को इन्होंने मिनी ट्रक में भर लिया. लुटेरों में कुछ बाइक के साथ आए थे जबकि कुछ उस ट्रक में सवार थे. जैसे ही वे वहां पहुंचे, उन्होंने फार्म में रखी मुर्गियों को ट्रक में भरना शुरू कर दिया. कुछ देर के अंदर ही लुटेरे वहां से भाग निकले और कर्मचारी उस कमरे में बंद रह गए. 

(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news