Video: ट्रेन में टॉयलेट के अंदर चायवाले ने भरा चाय के लिए पानी, देखकर उल्टी न आ जाए तो कहना
Advertisement
trendingNow12614832

Video: ट्रेन में टॉयलेट के अंदर चायवाले ने भरा चाय के लिए पानी, देखकर उल्टी न आ जाए तो कहना

Indian Railways Video: भारतीय रेलवे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक चायवाला ट्रेन के शौचालय में चाय का कंटेनर धोते हुए दिखाई दिया. वीडियो में चायवाले को ट्रेन के शौचालय के जेट स्प्रे से अपना कंटेनर साफ करते हुए दिखाया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

 

Video: ट्रेन में टॉयलेट के अंदर चायवाले ने भरा चाय के लिए पानी, देखकर उल्टी न आ जाए तो कहना

Indian Railways Train Tea: भारतीय रेलवे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक चायवाला ट्रेन के शौचालय में चाय का कंटेनर धोते हुए दिखाई दिया. वीडियो में चायवाले को ट्रेन के शौचालय के जेट स्प्रे से अपना कंटेनर साफ करते हुए दिखाया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. यूजर्स इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. 

 

वीडियो में चायवाले का विवादित विजुअल

इस वीडियो की शुरुआत में एक चायवाला अपने चाय का कंटेनर भारतीय शौचालय में रखता हुआ दिखाई देता है. फिर वह जेट स्प्रे से पानी छिड़कता है और कंटेनर को धोता है. वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर @Lap_surgeon नाम के एक डॉक्टर ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "10 रुपये में ट्रेन की चाय कौन-कौन पीता है? सब पीते है, क्या करे मजबूरी है." वायरल होने वाले इस वीडियो में एक आदमी ट्रेन के शौचालय में चाय के कंटेनर को धोते हुए दिखाया गया है.

 

सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया

इस वीडियो से सोशल मीडिया पर नाराजगी फैली और कई लोगों ने भारतीय रेलवे के खानपान और स्वच्छता पर सवाल उठाए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए गए. एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा, "संसाधनों का अधिकतम उपयोग, जो समय और ऊर्जा दोनों बचाता है. धन्यवाद भारतीय रेलवे, हमेशा हमारी सेवा में."

 

 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारत को रेलवे में और अधिक निजीकरण की जरूरत है." एक तीसरे यूजर ने कहा, "मध्यवर्ग के लिए हर दिन इस देश को छोड़ने का एक नया कारण मिलता है." कुछ यूजर्स ने धार्मिक कमेंट्स भी किया. एक ने लिखा, "लोगों को भगवान से डरना चाहिए."

 

पहली बार नहीं, 2018 में भी हुआ था ऐसा मामला

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है. 2018 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक चायवाला ट्रेन के शौचालय से पानी निकाल कर चाय बनाने में इस्तेमाल कर रहा था. यह घटना चेन्नई-हैदराबाद एक्सप्रेस में हुई थी. वीडियो में चायवाला शौचालय से बाहर निकलते हुए बड़े-बड़े डिब्बे ले जाता दिख रहा था. इस घटना के बाद भारतीय रेलवे ने जांच शुरू की थी और चायवाले पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

 

Trending news