अब इंसान भी धुलेंगे वॉशिंग मशीन में, 15 मिनट में शरीर को बना देगी चकाचक
Advertisement
trendingNow12550252

अब इंसान भी धुलेंगे वॉशिंग मशीन में, 15 मिनट में शरीर को बना देगी चकाचक

VIRAL NEWS: जापान के इंजीनियरों ने एक नई और अनोखी इंसान की धुलाई करने वाली मशीन बनाई है इस मशीन के जरिए मात्र 15 मिनट में पूरी तरह से साफ कर देगी. इस मशीन का नाम मिराई निन्जेन सेंटाकुकी है.

अब इंसान भी धुलेंगे वॉशिंग मशीन में, 15 मिनट में शरीर को बना देगी चकाचक

VIRAL NEWS: कहा जाता है कि साइंस के इस युग में कुछ भी असंभव नहीं है, और जापान के इंजीनियरों ने सच में एक करिश्मा कर दिखाया है. जापान में एक अनोखी वॉशिंग मशीन का अविष्कार किया गया है, जिसकी मदद से केवल 15 मिनट में इंसानों की सफाई हो जाएगी. इस वॉशिंग मशीन को "मिराई निन्जेन सेंटाकुकी" (MIRAI, NINGEN, SENTAKUKI) नाम दिया गया है. यह वॉशिंग मशीन इंसान की सफाई करने का तरीका पूरी तरह से नया और तेज़ है, जो भविष्य की तकनीक की ओर एक कदम और बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें:  बचपन से की होगी रिक्शा की सवारी, पर क्या आपने कभी सोचा कि ये शब्द कहां से आया?

 AI की मदद से काम करेगा ये मशीन

बताया जा रहा है कि यह वॉशिंग मशीन एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित है. यह मशीन पहले AI की मदद से लोगों के शरीर का विश्लेषण करेगी और फिर उनकी जरूरत के मुताबिक शरीर को साफ करेगी. इस तकनीक के जरिए मशीन खुद-ब-खुद शरीर के अलग-अलग हिस्सों को पहचान कर उन्हें साफ करने का काम करेगी. इस अनोखी वॉशिंग मशीन का अविष्कार ओसका स्थित शावरहेड कंपनी साइंस ने किया है. यह तकनीक भविष्य में सफाई और व्यक्तिगत देखभाल के तरीके को पूरी तरह से बदल सकती है.

15 मिनट में पूरी तरह से शरीर को साफ कर दिया

इस मशीन को बनाने वाली कंपनी शावरहेड ने दावा किया है कि यह मशीन केवल 15 से 20 मिनट में पूरी तरह से शरीर को साफ कर देगी. इस अनोखी वॉशिंग मशीन को ओसाका कंसाई एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा, जहां इसे करीब 1000 से ज्यादा लोग आजमाएंगे. इस मशीन में नहाने के लिए आपको एक पारदर्शी पॉड में बैठना होगा, जिसमें मशीन AI की मदद से शरीर का विश्लेषण करेगी और फिर आपकी जरूरत के अनुसार सफाई करेगी. यह नया तकनीकी कदम व्यक्तिगत स्वच्छता के अनुभव को और भी सुविधाजनक और प्रभावी बना सकता है.

ये भी पढ़ें: महिला के बदन पर चढ़कर बंदर ने पी ड्रिंक, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल!
 

जाने कैसे काम करेगा ये मशीन 

जैसे ही आप इस मशीन को ऑन करेंगे, इस पारदर्शी पॉड में गर्म पानी आना शुरू हो जाएगा. फिर पानी के बुलबुले उत्पन्न होंगे, जो आपके शरीर को साफ करेंगे. यह मशीन आपके शरीर के तापमान के अनुसार पानी का तापमान ऑटोमेटिकली बढ़ाएगी या घटाएगी. 15 मिनट के बाद, जब सफाई प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो यह मशीन अपने आप बंद हो जाएगी और आप पूरी तरह से ताजगी महसूस करते हुए नहा लेंगे. यह तकनीकी तरीका स्वच्छता और आराम का एक नया अनुभव प्रदान करेगा.

 

Trending news