Zaouli Dance: दुनिया का सबसे मुश्किल डांस..माइकल जैक्सन से भी तेज, सिर्फ खास लोग ही कर पाएंगे!
Advertisement
trendingNow11528068

Zaouli Dance: दुनिया का सबसे मुश्किल डांस..माइकल जैक्सन से भी तेज, सिर्फ खास लोग ही कर पाएंगे!

Guro people: यह डांस अफ्रीका में गुरो समुदाय की ओर से किया जाने वाला डांस है. खास बात यह है कि इसके वायरल होते ही लोगों को माइकल जैक्सन की याद आ गई और लोगों का कहना है कि इस डांस के स्टेप्स माइकल जैक्सन से भी तेज हैं और सिर्फ विशेष लोग ही ऐसा डांस कर सकते हैं.

Zaouli Dance: दुनिया का सबसे मुश्किल डांस..माइकल जैक्सन से भी तेज, सिर्फ खास लोग ही कर पाएंगे!

Difficult dance Of World: सोचिए किसी डांस की स्पीड इतनी हो कि पलक झपकते ही कई सारे स्टेप्स पूरे हो जाएं तो यह एक अजूबा ही होगा. हाल ही में एक ऐसा डांस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि लोग हक्क बक्के रह गए. जब लोगों ने इस डांस के बारे में सर्च किया तब जाकर उनको पता लगा कि एक एक विशेष डांस है जो सिर्फ विशेष लोग ही कर सकते हैं.

डांस का नाम जौली डांस है
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शेयर किया है. इस डांस का नाम जौली डांस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ्रीका में गुरो समुदाय की ओर से यह डांस किया जाता है. यह डांस प्रकृति से जुड़ा हुआ डांस है और इसके स्टेप्स काफी मुश्किल होते हैं. यूनेस्को के मुताबिक जौली डांस एक शैक्षिक भूमिका निभाता है, पर्यावरण संरक्षण में योगदान देता है और सांस्कृतिक पहचान बताता है.

दुनिया का सबसे मुश्किल डांस
रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह डांस सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है. इस डांस में संगीत की ताल और डांसर के पैरों की स्पीड देखते ही बनती है. यह अफ्रीकी आदिवासियों की ओर से किया जाता है. इस डांस को दुनिया का सबसे मुश्किल डांस भी कहा जाता है. एक रिपोर्ट में यूनेस्को ने बताया है कि जौली डांस अफ्रीका में गुरो समुदाय की ओर से किया जाता है. प्रकृति से जुड़ा ये डांस कई मायनों में बेहद ही खास है. 

इसके स्टेप्स इतने तेज हैं कि
इस डांस को इस समुदाय की तरफ से कई सामाजिक कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. पर्यावरण से लेकर सामाजिक जागरूकता अभियान तक गुरो समुदाय के इस डांस का उपयोग होता है. फिलहाल यह डांस वायरल हुआ तो लोग कहने लगे कि इसके स्टेप्स इतने तेज हैं कि शायद ऐसा लगता है कि माइकल जैक्सन ने भी इसी गाने से देखकर अपने स्टेप्स बनाए होंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news