Trending Photos
Lord Ganesha Viral Photo: सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी कलाकारी दिखाते हैं. इनमें से कुछ आर्ट (Art) तो ऐसी होती हैं जो दिल खुश कर देती हैं. भारत में जहां लोग गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर अपने-अपने घरों में गणपति की मूर्ती लाते हैं और स्थापित करते हैं, वहीं इस मूर्ती को चुनने के लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं और उनके हिसाब से सबसे खूबसूरत मूर्ती (Ganpati) को स्थापित करने के लिए अपने घर लेकर आते हैं.
ऐसे बनाए भगवान गणेश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भगवान गणेश जी ने सभी भक्तों को खुश (Happy) कर दिया है. बता दें कि इस आर्ट की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर खूब वायरल हो रही है. बहुत से लोग इस आर्ट से काफी इम्प्रेस दिखाई दिए. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही इस फोटो को जरूर देखें...
Happy #GaneshChaturthi .My SandArt of Lord Ganesh by using 3,425 sand ladoos and Some Flowers at Puri beach in Odisha . pic.twitter.com/ruIOUDzaEj
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 31, 2022
आर्टिस्ट की हुई वाह-वाही
इस फोटो के कैप्शन (Caption) में लिखा हुआ है कि हैप्पी गणेश चतुर्थी. ओडिशा में पुरी समुद्र तट पर 3,425 रेत के लड्डुओं और कुछ फूलों के उपयोग से भगवान गणेश (Lord Ganesha) की सैंडआर्ट. इस फोटो को देखकर कई लोग आर्टिस्ट की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दिए. कई लोग गणेश चतुर्थी की बधाई (Greetings) देते भी नजर आए.
फोटो हो रही वायरल
सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट की गई ये फोटो आग की तरह फैल रही है और भक्तों को भी खूब पसंद आ रही है. इस फोटो (Trending Photo) को हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट भी किया है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में भी लोगों ने गणपति की कई मूर्तियां शेयर कीं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर