Watch: शहनाई की जगह गूंजे थप्पड़ और मुक्के: बारात के पीछे बैंड वालों का जबरदस्त लड़ाई
Advertisement
trendingNow12609230

Watch: शहनाई की जगह गूंजे थप्पड़ और मुक्के: बारात के पीछे बैंड वालों का जबरदस्त लड़ाई

Viral video: बारात के पीछे-पीछे चल रहे बैंड वालों के बीच अचानक ऐसा झगड़ा हो गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. बारात की रौनक में यह नज़ारा इतना हैरान करने वाला था कि दूल्हे राजा से सभी का ध्यान हटकर बैंड-बाजे वालों पर चला गया.

Watch: शहनाई की जगह गूंजे थप्पड़ और मुक्के: बारात के पीछे बैंड वालों का जबरदस्त लड़ाई

Trending Video: शादियों का सीजन फिर से जोर पकड़ रहा है और इसके मजेदार पल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में दिखाया गया है कि ठंड के मौसम में बारात निकाल रहे बैंड-बाजे वालों का गुस्सा अचानक इस कदर भड़क गया कि वे आपस में ही भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए.  

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: मोनालिसा का वायरल होना पड़ा भारी, भीड़ से बचने को मास्क और चश्मे का सहारा, गुस्से में फोड़ा मोबाइल

बैंड वालों ने बारात छोड़ एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे

वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा अपनी बारात लेकर जा रहा है और उसके पीछे-पीछे बाराती डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि बैंड-बाजे की टीम में शामिल लाइट वाले आपस में झगड़ने लगते हैं. देखते ही देखते वे दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगते हैं. इस क्लिप की सबसे मजेदार बात यह है कि जब तक लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते, तब तक वे एक-दूसरे को बुरी तरह पीट चुके होते हैं. आखिरकार वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही कई लोग इस वीडियो को लाइक भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "आग लगे बस्ती में, हम तो अपनी मस्ती में!" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "बारात तो निकलती रहेगी, लात घूंसे नहीं रुकने चाहिए!" एक और यूजर ने हैरान होते हुए लिखा, "हे भगवान, ये शादी के सावे और क्या क्या दिखाएंगे!"  इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पैदा कर दी है और लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Trending news