Premade Maternity: नकली गर्भ का यह ट्रेंड केवल फैशन तक ही सीमित नहीं है; इसके आलोचक भी हैं. कुछ लोग इसे युवावस्था और पतले शरीर के प्रति अस्वास्थ्यकर सौंदर्य मानकों को बढ़ावा देने वाला मानते हैं.
Trending Photos
Fake Pregnancy Photoshoot: चीन में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें युवा लड़कियां नकली प्रेग्नेंसी का सहारा लेकर मैटरनिटी फोटोशूट करवा रही हैं. ये महिलाएं अपनी जिंदगी के अहम पलों को जवानी में ही कैद करना चाहती हैं, भले ही वे वास्तव में गर्भवती न हों. इस ट्रेंड को प्रेसेट मैटरनिटी फोटोशूट कहा जा रहा है. लेकिन आखिर ऐसा क्यों है इसे समझ लेना जरूरी है.
दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेंड ने पारंपरिक चीनी समाज को चौंका दिया है, जहां अविवाहित और गर्भवती होना पहले शर्मनाक माना जाता था. लेकिन अब जनरेशनG इसे खुले तौर पर अपना रही है. चीन में विवाह और जन्म दरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 के पहले नौ महीनों में केवल 4.75 मिलियन जोड़ों ने विवाह पंजीकरण कराया.
स्लिम और खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हुए..
रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेंड उस समय चर्चा में आया जब हुबेई प्रांत की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मेइजी गेगे ने अक्टूबर 2024 में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने अपनी स्लिम और खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि मैंने नकली पेट पहनकर मैटरनिटी फोटोशूट करवाया और अपने जीवन का यह अनुभव पहले से ही जी लिया. उनके इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और कई महिलाओं ने इसे अपनाने की इच्छा जताई.
नकली गर्भ का यह ट्रेंड केवल फैशन तक ही सीमित नहीं है; इसके आलोचक भी हैं. कुछ लोग इसे युवावस्था और पतले शरीर के प्रति अस्वास्थ्यकर सौंदर्य मानकों को बढ़ावा देने वाला मानते हैं. उनके अनुसार, यह नई माताओं में शरीर की छवि को लेकर चिंता पैदा कर सकता है. हालांकि, इसके समर्थकों का कहना है कि यह जीवन के खास पलों को यादगार बनाने का एक अनोखा तरीका है.
यह ट्रेंड चीनी सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के और मजाकिया चर्चाओं का कारण भी बना. किसी ने मजाक में कहा कि मैं अपने 70वें जन्मदिन की तस्वीरें अभी खिंचवा लेता हूं, ताकि बाद में जवान दिखूं! तो किसी ने कहा मुझे अपनी अंतिम यात्रा की तस्वीरें पहले ही खिंचवानी चाहिए."