PAK टीवी स्टूडियो में लाइव के दौरान आया भूकंप, एंकर ने कुछ ऐसा किया..दुनियाभर में हुआ वायरल
topStories1hindi1621809

PAK टीवी स्टूडियो में लाइव के दौरान आया भूकंप, एंकर ने कुछ ऐसा किया..दुनियाभर में हुआ वायरल

Viral Video: यह मजेदार वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे भूकंप के तेज झटकों के बीच यह पाकिस्तानी एंकर खबर पढ़ता रहा और स्टूडियो हिलते रहे. इतना ही नहीं न्यूज रूम में एंकर के पीछे टीवी स्क्रीन और अन्य उपकरण भी जोर से हिलते दिख रहे हैं. 

PAK टीवी स्टूडियो में लाइव के दौरान आया भूकंप, एंकर ने कुछ ऐसा किया..दुनियाभर में हुआ वायरल

Pashto TV channel: भूकंप जब भी आता है, लोगों के होश उड़ा देता है. हाल ही में आया भूकंप कुछ ऐसा ही रहा जब भारत से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के चलते दहशत फैल गई. इसी बीच पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक टीवी एंकर स्टूडियो में खबर पढ़ रहा था तभी भूकंप आ गया, इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया कि वह वायरल हो गया.


लाइव टीवी

Trending news