सोने की चेन छोड़कर गई महिला, फिर क्या हुआ –उसे देखकर लोगों के उड़ गए होश!
Advertisement
trendingNow12548972

सोने की चेन छोड़कर गई महिला, फिर क्या हुआ –उसे देखकर लोगों के उड़ गए होश!

Dubai News: दुबई में हाल ही में एक घटना ने लोगों का ध्यान खींचा, जब एक महिला ने अपनी कार के बोनट पर गोल्ड ज्वैलरी छोड़ दी और फिर जो हुआ, उस पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ. यह घटना दुबई की सुरक्षा और वहां के लोगों की ईमानदारी को दर्शाती है. देखिए वायरल वीडियो...

सोने की चेन छोड़कर गई महिला, फिर क्या हुआ –उसे देखकर लोगों के उड़ गए होश!

Dubai Safety News: कोई भी शहर कितना सुरक्षित है, इसके बारे में उसके क्राइम रिकॉर्ड्स कुछ हद तक जानकारी दे सकते हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड्स हमेशा जमीनी हकीकत को नहीं दिखाते. इसके लिए आपको सड़कों पर उतरकर खुद स्थिति का आकलन करना पड़ता है. हाल ही में एक लड़की ने यही किया और दुनिया के सबसे फेमस और अमीर शहरों में से एक, दुबई की सुरक्षा की असल तस्वीर को सबके सामने रखा. उसने एक एक्सपेरिमेंट किया, जिससे यह साबित हुआ कि दुबई में सुरक्षा कितनी मजबूत है. इस एक्सपेरिमेंट को देखने के बाद आप खुद जान पाएंगे कि दुबई वाकई कितना सुरक्षित है.

दुबई में जुर्म की दर बेहद कम है, और इसका एक बड़ा कारण वहां की सख्त सजा की नीति है, जिसके कारण लोग बड़े ही नहीं, छोटे जुर्म करने से भी डरते हैं. इस बात का एक सटीक उदाहरण हाल ही में वायरल हुए जिसमें एक लड़की अपनी कार के बोनट पर गहने और सोने की अंगूठियां छोड़ देती है. फिर वह पास की दुकान में चली जाती है और अपना फोन चालू करके सब कुछ रिकॉर्ड करने लगती है, ताकि यह देख सके कि कोई इन गहनों को चुराता है या नहीं.

जाने क्या है पूरा मामला

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने गले से सोने का हार और झुमके निकालकर नीली बीएमडब्ल्यू के बोनट पर रख देती है. इसके बाद वो पास की एक दुकान में चली जाती है, ताकि वह दुबई की सुरक्षा का जांच कर सकें. हैरानी की बात यह है कि जब लोग वहां से गुजरते हैं, तो कोई भी कीमती सामान को छूता नहीं है. महिला जो गहने रखी थी उसमें से एक नीचे  गिर जाता है, फिर उसे उठाकर ध्यान से वापस कार पर रख देती है. आधे घंटे तक कोई भी गहनों को छूने नहीं आता. वीडियो में अफशोनकर ने कमेंट करते हुए कहा, "आधा घंटा हो गया है, और सचमुच किसी ने भी सोने को नहीं छुआ है, मुझे बताओ क्या दुबई दुनिया का सबसे सुरक्षित देश नहीं है?" यह वीडियो दुबई की सुरक्षा और नागरिकों की ईमानदारी को साबित करता है, जो शहर को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक बनाता है.

 

 

वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर leylafshonkar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "UAE को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!" वीडियो को अब तक 21.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 11 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया. जबकि 16 हजार से ज्यादा लोग वीडियो देखकर कमेंट किए हैं. 

Trending news