Trending Photos
Desi Jugaad Flood: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश और कई जगहों पर बांधों से पानी छोड़ने की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा का जलस्तर हर घंटे चार सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में और बढ़ेगा. ऐसे में बिहार के एक युवक ने जुगाड़ से एक ऐसा घर बनाया है जो बाढ़ में नहीं डूबेगा. यह घर कहीं और नहीं बल्कि गंगा नदी के ऊपर बना है.
यह भी पढ़ें: चांद पर खेला जाए ओलंपिक तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाई खूबसूरत तस्वीरें
बिहार के बक्सर में अनोखा घर
यह अनोखा घर एक साल पहले बक्सर में बनाया गया था जो गंगा नदी पर तैरता है. इस घर को बनाने का विचार आरा के रहने वाले प्रशांत कुमार ने सोचा था. क्योंकि उनका घर बार-बार बाढ़ से तबाह हो जाता था, इसलिए उन्होंने एक ऐसा घर बनाने का फैसला किया जो डूबे नहीं. इस आइडिया को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशांत ने कनाडा, जर्मनी और नीदरलैंड में रहने वाले दोस्तों से भी बात की. उनकी मदद से उन्होंने एक ऐसा घर बनाया जो बाढ़ में पानी पर तैर सके. इस घर की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है.
बाढ़ में तैर सकता है आराम से
इस अनोखे घर को कृतपुरा गांव के पास बनाया गया है. अभी यह घर एक तरह से ट्रायल के तौर पर बनाया गया है, जिसे अभी एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस घर को पानी के अंदर लोहे के एंगल से फिक्स किया गया है. जब बाढ़ आती है तो यह घर लहरों के साथ तैरने लगता है. यह घर ऐसे मटेरियल से बना है जिसे पानी का कोई असर नहीं होता है. साथ ही, इस्तेमाल किया गया मटेरियल बहुत हल्का है जिससे यह घर आसानी से पानी पर तैर सके. इस घर को किसी आम घर समझने की गलती न करें. इस घर में किचन, बाथरूम और बेडरूम भी आपको मिलेगा.
स्कॉटलैंड की यात्रा में देखा था पहली बार
उन्होंने इस घर को 2017 में जब वह बाइक से स्कॉटलैंड गए थे, तब देखा था. उस दौरान उन्होंने कई देशों का दौरा किया. फिर बाढ़ प्रभावित लोगों को देखकर उनके मन में यह विचार आया. बिहार आने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. फिलहाल इस घर के निर्माण में 6 लाख रुपये का खर्च आया है. यह घर पर्यावरण के अनुकूल है. निर्माण में इस्तेमाल की गई ईंटें गोबर, मिट्टी और धान की भूसी से बनी हैं. यह न केवल हल्की है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाती है.