खतरनाक सांप ने चूजों पर कर दिया हमला, बचाने के लिए मुर्गी ने लगा दी अपनी जान की बाजी; देखें फिर क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11210301

खतरनाक सांप ने चूजों पर कर दिया हमला, बचाने के लिए मुर्गी ने लगा दी अपनी जान की बाजी; देखें फिर क्या हुआ

Snake And Hen Fight: मुर्गी अपने बच्चों के पास बैठी थी, तभी अचानक एक खतरनाक सांप उसके बच्चों  की जान लेने के लिए वहां आ धमकता है. वीडियो देखकर पता चलता है कि सांप उसके चूजों का शिकार करके ही मानेगा. इसके बाद वह रेंगते हुए चूजों की तरफ जाता है.

SCREENSHOT IMAGE

Snake And Hen Fight: 'मां' चाहे इंसान की हो या जानवरों और पक्षियों की. अपने बच्चे को मां अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है. अगर बच्चों के सामने मुसीबत आती है, तो वह अपने जान की बाजी लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचती. अपने बच्चों की खातिर वह दुनिया से लड़ भी सकती है और उनको मात भी दे सकती है. मां कुछ भी करके अपने लाल पर आंच नहीं आने देती. इन दिनों एक 'मां' का वीडियो इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो में एक 'मां' अपने बच्चों की खातिर अपनी जान की बाजी लगाती दिख रही है. वीडियो में जो मां अपनी जान की बाजी लगाती दिख रही है, वह एक मुर्गी है. वह अपने चूजों को एक खतरनाक सांप से बचाने के लिए अपनी जान पर खेल जाती है. इसके बाद वह खतरनाक सांप को मात भी दे देती है. आप देख सकते हैं कि मुर्गी अपने बच्चों के साथ बैठी होती है, तभी उसे खतरे का अहसास होता है. इसके बाद वह अलर्ट हो जाती है. देखें वीडियो- 

हैरान करने वाला वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी अपने बच्चों के पास बैठी थी, तभी अचानक एक खतरनाक सांप उसके बच्चों  की जान लेने के लिए वहां आ धमकता है. वीडियो देखकर पता चलता है कि सांप उसके चूजों का शिकार करके ही मानेगा. इसके बाद वह रेंगते हुए चूजों की तरफ जाता है. वहीं, जब मुर्गी खतरनाक शिकारी को अपने बच्चों की तरफ आते देखती है तो चट्टान की तरह उसके सामने खड़ी हो जाती है. 

आप देख सकते हैं कि सांप जैसे ही चूजों के करीब पहुंचता है, मुर्गी तुरंत ही उस पर अटैक कर देती है. इससे पहले कि सांप किसी चूजे को अपना शिकार बना पाता. मुर्गी सांप को एक के बाद एक कई चोंच मार देती है और वह अपने सभी चूजों को वहां से सुरक्षित निकालने में सफल होती है. वीडियो को WILD COBRA नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.

Trending news