30 साल से सैंटा क्लॉज का किरदार निभा रहा हैं यह शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
Advertisement
trendingNow12571993

30 साल से सैंटा क्लॉज का किरदार निभा रहा हैं यह शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे!

Santa Claus Gifts to Children: ब्रिटेन के वेल्स शहर में रहने वाले 72 वर्षीय टेरी रीज़ ने 30 साल पहले सैंटा क्लॉज का किरदार निभाया था. इस एक बार के प्रदर्शन ने उनकी जिंदगी बदल दी. बच्चों ने उन्हें असली सैंटा मान लिया और तब से वह दाढ़ी बढ़ाए, सैंटा की तरह दिखते हुए, बच्चों के लिए गिफ्ट दे रहे हैं.

30 साल से सैंटा क्लॉज का किरदार निभा रहा हैं यह शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे!

Growing a beard for 30 years: आपने कई फिल्मों और स्टेज प्ले देखे होंगे, जिनमें कुछ किरदार इतने प्रभावशाली होते हैं कि उन्हें निभाने वाले कलाकार असल जिंदगी में भी उसी किरदार के रूप में देखे जाने लगते हैं. खासकर बच्चों के साथ ऐसा अक्सर होता है. जब वे किसी को माता की चौकी, रामायण, या किसी धार्मिक नाटक में भगवान राम या हनुमान के रूप में देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि वह व्यक्ति असल में भगवान ही है.  कुछ ऐसा ही वेल्स के एक शहर में हुआ, जहां एक व्यक्ति ने सालों पहले सैंटा क्लॉज का किरदार निभाया था. इस घटना को लगभग 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी बच्चे उसे असली सैंटा मानते हैं.

ये भी पढ़ें:  पॉपकॉर्न पर GST के तीन फ्लेवर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

बच्चों का दिल जीत रहा यह शख्स

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार, ब्रिटेन के वेल्स में एक शहर है. जिसका नाम स्वानसिया है. जहां हर कोई एक शख्स को सैंटा क्लॉज मानता है. जबकि बड़े लोग जानते हैं कि वह एक आम आदमी है, लेकिन बच्चे उसे सचमुच सैंटा क्लॉज ही समझते हैं. यह शख्स टैरी रीज़ (Terry Rees) हैं, जो 72 साल के हैं और Penllergaer नामक एक गांव में रहता हैं टैरी ने बताया कि करीब 30 साल पहले उनके एक दोस्त ने उनसे अनुरोध किया था कि वे अनाथ बच्चों के लिए आयोजित एक चैरिटी फंक्शन में फादर क्रिसमस (सैंटा क्लॉज) का किरदार निभाएं. इसके बाद से ही बच्चों के बीच उनकी पहचान सैंटा के रूप में बन गई, और आज भी वह उसी रूप में पहचाने जाते हैं.

सैंटा क्लॉज बनकर 30 साल से जित रहे हैं बच्चों का दिल 

टेरी को बच्चे इतने प्यारे थे कि उन्होंने सैंटा क्लॉज का किरदार निभाने के लिए हां कर दी. उन्होंने मार्केट से सैंटा क्लॉज के कपड़े खरीदे और सैंटा बनकर तैयार हो गए. इस फंक्शन में उन्होंने काम करने के पैसे भी नहीं लिए थे. अब 30 साल बाद भी बच्चे उन्हें सैंटा क्लॉज मानते हैं. उनकी दाढ़ी और बाल आज भी सैंटा क्लॉज जैसे लंबे हैं. जब वो सैंटा के सूट में नहीं भी होते, तब भी बच्चे उन्हें सैंटा ही समझते हैं. अब वह कई स्कूलों और दूसरे फंक्शन्स में सैंटा बनकर जाते हैं और बच्चों को उपहार देते हैं..

ये भी पढ़ें: डॉक्टर कौन है? सवाल पर छात्र ने दिया ऐसा जबाब, गुरुजी के छूट गए पसीने, देखें वायरल पोस्ट
 

नहीं रही बीवी तो टूट गया शख्स का दिल 

हालांकि, टेरी की सैंटा क्लॉज की जिंदगी में एक बड़ा दुख भी है, जो कभी नहीं भर सकता. दरअसल, उनकी बीवी को क्रिसमस इतना पसंद था कि वह भी उनके साथ उत्साह से सैंटा क्लॉज बनती थीं. उनकी बीवी क्रिसमस की तैयारी कई दिन पहले ही शुरू कर देती थीं. जब वे क्रिसमस पर कहीं घूमने जाते, तो बीवी उन्हें अपनी सैंटा क्लॉज ड्रेस लेकर चलने को कहतीं, ताकि वह तैयार होकर लोगों को उपहार दे सकें. टेरी अपनी बीवी को सैंटा क्लॉज की वाइफ, मिसेज़ क्लॉज मानते थे. लेकिन दुर्भाग्य से उनकी बीवी का निधन दिसंबर 2020 में हो गया था. क्रिसमस ईव पर उन्होंने अपनी बीवी को दफ्न किया था. फिर भी टेरी आज भी उतनी ही ऊर्जा और उत्साह के साथ सैंटा क्लॉज बनते हैं, और उन्हें लगता है कि अगर उनकी बीवी होतीं, तो वह यही चाहतीं.

Trending news