आप मेरी मम्मी जैसी हो- वीडियो कॉल पर किया इमोशनल, फिर अकाउंट से उड़ाए 65 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड?
Advertisement
trendingNow12611090

आप मेरी मम्मी जैसी हो- वीडियो कॉल पर किया इमोशनल, फिर अकाउंट से उड़ाए 65 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड?

Fraud In China: चीन में एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर ने शंघाई की एक अकेली बुजुर्ग महिला से 5.6 लाख युआन (करीब 76,000 डॉलर) की ठगी की. महिला ने अपने बेटे समझकर इस धोखेबाज से पैसे ट्रांसफर किए.

 

आप मेरी मम्मी जैसी हो- वीडियो कॉल पर किया इमोशनल, फिर अकाउंट से उड़ाए 65 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड?

Chinese Influencer: चीन में एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर ने शंघाई की एक अकेली बुजुर्ग महिला से 5.6 लाख युआन (करीब 76,000 डॉलर) की ठगी की. महिला ने अपने बेटे समझकर इस धोखेबाज से पैसे ट्रांसफर किए. यह मामला 2022 में सामने आया, जब महिला के रिश्तेदारों ने देखा कि वह लगातार एक अजनबी को पैसे भेज रही थीं. इस इन्फ्लुएंसर ने महिला से खुद को उसका बेटा बताकर कई इमोशनल झूठ बोले, जिसके बाद महिला ने उसे पैसे देना शुरू कर दिया.

 

कैसे शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 70 की दशक की मालूम पड़ रही महिला अविवाहित और संतानहीन थीं. उनका नाम तांग था और 2021 में उन्होंने इस धोखेबाज को लाइव-स्ट्रीम्स में छोटे गिफ्ट भेजे थे. वह आदमी खुद को लियु शुआन के नाम से पहचानता था, उसने दावा किया कि वह किसानों की मदद करता है और खोए हुए लोगों को घर वापस भेजता है. तांग की रिश्तेदार जिनका नाम जियांग था, उसने बताया कि वह इस आदमी की दयालुता से प्रभावित हुईं और धीरे-धीरे वह उनके झांसे में आ गईं.

धोखेबाज के झूठ और धोखा

लियु शुआन ने तांग को मां कहकर संबोधित किया और हर रोज उन्हें इस तरह से शुभकामनाएं दीं जैसे वह उनका असली बेटा हो. इसके बाद उसने तांग से पैसे उधार लेना शुरू किया. उसने तांग से कहा कि उसे पेट का कैंसर है, उसकी गर्लफ्रेंड को गर्भपात कराना है और उसके पिता की हालत गंभीर है. तांग ने इन सभी बहानों पर विश्वास किया और खुद पैसे उधार लेकर उस धोखेबाज को भेजे.

तांग का संदेह और पुलिस में शिकायत

समय के साथ तांग को संदेह होने लगा जब वह आदमी पहले जैसा ध्यान नहीं देता था. उसने शंका जताई और एक दिन वह उससे मिलने के लिए 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके शंघाई आया. इसके बाद उसने तांग से कहा कि वह अब उससे संपर्क न करें क्योंकि वह उस पर अच्छे से विश्वास नहीं करती है. 2023 के अंत में तांग ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस धोखेबाज ने तांग से चार अलग-अलग खातों के जरिए बात की थी, जिनमें से हर एक खाता एक अलग पहचान से पंजीकृत था.

 

धोखेबाज की गिरफ्तारी और सजा

पुलिस ने जांच के दौरान उस आदमी के वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रैक कर लिया, जो तांग ने उसकी मुलाकात के दौरान फोटो लिया था. अंततः, शंघाई पुलिस ने माओ नाम के इस धोखेबाज को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने माओ को 10.5 साल की सजा सुनाई और उस पर 100,000 युआन (14,000 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया. न्यायधीश ने बताया कि इस मामले में अधिक कड़ी सजा इसलिए दी गई क्योंकि आरोपी ने एक बुजुर्ग महिला को धोखा दिया था.

तांग की मानसिक स्थिति और सामाजिक चेतावनी

तांग की मासिक पेंशन केवल 4,000 युआन (550 डॉलर) थी, लेकिन उसे माओ के कारण 70,000 युआन (9,500 डॉलर) का कर्ज चुकाना पड़ा. तांग ने अदालत द्वारा दी गई मदद को अस्वीकार कर दिया. उनकी भतीजी ने बताया कि वह छह महीने में 10 किलो वजन खो चुकीं थीं, क्योंकि वह अपने बेटे से धोखा खाने पर बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रही थीं.

Trending news