Trending Photos
Bobby Kataria Flight Smoking Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बॉबी कटारिया की फ्लाइट में सिगरेट पीने की तस्वीरें एक बार फिर तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों पर सख्ती दिखाते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया पर नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं में FIR दर्ज की है. बता दें कि स्पाइसजेट दुबई-दिल्ली फ्लाइट में स्मोकिंग करने का उनका वीडियो फिर से वायरल होने के बाद बॉबी कटारिया पर ये कार्रवाई हुई है.
बॉबी कटारिया पर FIR दर्ज
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बाद आरोपी बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया ने दावा किया कि वह एक डमी विमान में धूम्रपान कर रहा था और यह दुबई में एक शूट का हिस्सा था.
Delhi Police registers FIR against social media influencer Bobby Kataria in connection with a video showing him smoking on a SpiceJet flight.
(File photo) pic.twitter.com/LzwSU33KEs
— ANI (@ANI) August 16, 2022
फ्लाइट में सिगरेट के कश लगाना पड़ा भारी
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया वीडियो जनवरी 2022 में बॉबी कटारिया के सहयोगी द्वारा शूट किया गया था और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कटारिया फ्लाइट की सीट पर लेटे हुए सिगरेट के कश लगा रहा है.
पुराना वीडियो हो रहा वायरल
इस घटना पर स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा कि जनवरी 2022 में वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की पूरी तरह से जांच की गई थी. एयरलाइन ने गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद बॉबी कटारिया को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ़्लाइंग लिस्ट में भी रखा गया था.
बॉबी कटारिया ने सफाई में क्या कहा?
कटारिया ने अपने बचाव में कहा कि वीडियो दुबई में शूट किया गया एक पुराना वीडियो है. जिस वीडियो में मुझे स्मोकिंग करते देखा गया वह सामान्य फ्लाइट नहीं है, यह एक डमी फ्लाइट थी और वह दुबई में मेरी शूटिंग का एक हिस्सा था. मैं सभी से पूछना चाहता हूं कि एक लाइटर फ्लाइट में कैसे लेकर जाया जा सकता है? लाइटर का स्कैनर द्वारा पता लगाया जा सकता है. आप फ्लाइट में सिगरेट तो ले जा सकते हैं, लेकिन लाइटर नहीं. इसे 2019 या 2020 में शूट किया गया था. जांच में सामने आया कि आरोपी बॉबी कटारिया ने स्पाइसजेट के जरिए दुबई से नई दिल्ली की यात्रा की थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर