चर्चा में है इस पहाड़ पर लगी आग, पानी-बर्फ से भी नहीं बुझती..क्या है रहस्य?
Advertisement
trendingNow11529636

चर्चा में है इस पहाड़ पर लगी आग, पानी-बर्फ से भी नहीं बुझती..क्या है रहस्य?

Viral Fire: पहाड़ी से उठती इस आग को 'यानर डाग' कहा जाता है. इसका अर्थ 'जलती हुई पहाड़ी' बताया जा है. यह आग इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग सोच रहे हैं कि आखिर यह कहां की है और कबसे यह आग लगी हुई है.

चर्चा में है इस पहाड़ पर लगी आग, पानी-बर्फ से भी नहीं बुझती..क्या है रहस्य?

Azerbaijan Fire Of Mountain: पूरी दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है और आज के सोशल मीडिया के दौर में ऐसे अजूबे वायरल भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी चीज वायरल हो गई जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि एक पहाड़ के निचले हिस्से पर लगातार आग जल रही है. बताया जाता है कि यह आग काफी सालों से ऐसे ही है और इसे बुझाया नहीं जा सकता है.

अजरबैजान के पहाड़ों की आग
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक ट्रैवल ब्लॉगर ने शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. इस वीडियो में आग लगी हुई दिख रही है. लोग इसके बारे में जानना चाह रहे हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अजरबैजान के पहाड़ों की आग है. इसे ‘लैंड ऑफ फायर’ कहा जाता है. वीडियो में एक छोटी पहाड़ी की आग दिख रही है जो लगातार जल रही है.

कबसे लगी है आग?
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां अपने आप आग लग जाती है. इनमें सबसे खतरनाक आग बाकू के पास एबशैरॉन पेनेंसुला पर स्थित यनार डाग है. स्थानीय भाषा में इसका अर्थ जलता हुआ पहाड़ होता है. रिपोर्ट में एलिवा राहिला नाम की टूर गाइड का बयान छापा है जिसने कहा कि ये आग 4 हजार सालों से जल रही है. लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं है.

इस देश को लैंड ऑफ फायर का खिताब!
ऐसी आग अजरबैजान में कई जगह दिखाई देती है. इसके कई वैज्ञानिक कारण भी बताए जाते हैं. इन रहस्यमयी आग ने ही इस देश को लैंड ऑफ फायर का खिताब दिया है, जो ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश. बताया जाता है कि, ठंडी हवा के तेज थपेड़ों का भी इस आग पर कोई असर नहीं पड़ता. इन आग के पीछ की वजह प्राकृतिक गैस बताई जाती है.

फिलहाल इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग फिर से इस चर्चा में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो सकता है.

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news