मिलावटी दूध, पनीर या घी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं कि असली और नकली दूध की पहचान कैसे करें?
Trending Photos
दूध और उससे बने उत्पाद जैसे घी, पनीर, खोया आदि हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. लेकिन आज के समय में कई लोग मुनाफा बढ़ाने के लिए डेयरी दूध और उससे बने उत्पादों में मिलावट करने लगे हैं. इस मिलावटी दूध और पनीर आदि का सेवन करना स्वास्थ्य को मिलने वाले फायदे घटा देता है.
लेकिन आप मिलावटी दूध, मिलावटी पनीर और मिलावटी घी की पहचान कर सकते हैं. वो भी घर बैठे. आइए जानते हैं कि कैसे दूध का दूध और पानी का पानी किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Home Remedies for Lice: रातों रात सिर की जुओं से मिलेगा छुटकारा, बस करना होगा ये छोटा-सा काम
कैसे करें दूध में पानी की पहचान (water in milk test)
FSSAI के मुताबिक, नकली और असली दूध की पहचान करने के लिए इस तरीके को अपनाया जा सकता है.
दूध में डिटर्जेंट की पहचान कैसे करें (fake or pure milk test)
ये भी पढ़ें: Vitamin D से भरे हुए फूड कम कर सकते हैं कोरोना का खतरा, जानें इन फूड्स के बारे में!
दूध व उसके उत्पाद (पनीर, खोया और छेना) में स्टार्च की पहचान
असली और नकली घी को कैसे पहचानें (fake or pure ghee test)
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.