Mosquito Bite Remedy: मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली, जलन और काले निशान से कैसे बचें, यहां जानें उपाय
Trending Photos
मच्छर काटने के बाद खुजली, जलन या लालिमा आती है. लेकिन जब मच्छर का काटा सही हो जाता है, तो त्वचा पर काले दाग-धब्बे व निशान छोड़ जाता है. जिसे खुद हटने और हल्के होने में कई दिन या महीना लग जाता है. लेकिन, अगर आप मच्छर के काटने पर इन उपायों को अपनाएंगे, तो आपको ना सिर्फ खुजली और जलन से राहत मिलेगी, बल्कि मच्छर के काटने (mosquito bite remedy) की जगह दाग-धब्बे भी नहीं पड़ेंगे.
आपको बता दें कि हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day 2021 Importance) मनाया जाता है. क्योंकि, यह छोटा-सा जीव कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. इसलिए मच्छरों से बचाव के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Cracked Heels Home Remedy: कटी-फटी एड़ियों को झट से ठीक कर देते हैं ये 3 उपाय, जानें ट्रीटमेंट
मच्छर के काटने के बाद पड़ने वाले दाग-धब्बों से बचाव (Home Remedy of marks after mosquito bite)
जब मच्छर के काटने के लक्षण (Mosquito bite symptoms) जैसे खुजली व जलन कम होने लगते हैं, तो उसी जगह पर एक गोलाकार काला धब्बा पड़ने लगता है. जिसे पोस्ट इंफ्लामेटरी हाइपरपिंग्मेंटेशन (post-inflammatory hyperpigmentation) कहा जाता है. जिसे इन उपायों से रोका जा सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Night Shower: जो लोग रात में नहाते हैं, उन्हें मिलते हैं ये कमाल के फायदे, आप जानते हैं क्या?