500 साल बाद राम मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त आया, पढ़िए 7 वचन
Advertisement
trendingNow1718085

500 साल बाद राम मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त आया, पढ़िए 7 वचन

देशभर में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर काफी उत्सुकता है. 500 साल से इंतजार और करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन सात वचन के लिए हर कोई प्रतिबद्ध है..

500 साल बाद राम मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त आया, पढ़िए 7 वचन

नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे. का राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी के 7 वचन के बारे आपको जानकारी दे देते हैं.

  1. 500 सालों के बाद अयोध्या में शुभ घड़ी
  2. शुभ मंगल मुहूर्त पर राम मंदिर भूमि पूजन
  3. 3 दिनों तक सभी मंदिरों में होगा रामायण पाठ

राम नगरी अयोध्या में योगी के 7 वचन

1). 500 साल बाद शुभ मुहूर्त देखने को मिला
2). अयोध्या में क्या छोटा, क्या बड़ा, सब भेद मिटे
3). अयोध्या में दीपावली जैसी तैयारी हो
4). हर घर, हर मंदिर में 5-5 दीये जलाएं जाएं
5). 3 दिन तक हर मंदिर में अखंड रामायण पाठ हो
6). अयोध्या को देश-दुनिया का गौरव बनाएंगे
7). हर संप्रदाय का जन्मभूमि अभियान में योगदान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राम नगरी अयोध्या दौरे पर थे. इस दौरे से बड़ी बातें क्या निकल कर आईं. आपको बताते हैं कि असल खबर क्या है? क्योंकि राम मंदिर निर्माण को लेकर करोड़ों देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं.

खबर ये नहीं कि योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि का दौरा किया. खबर ये है कि योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन की तैयारियों की समीक्षा की

खबर ये नहीं कि 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है. खबर ये है कि 500 साल बाद मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त आया है

खबर ये नहीं कि सीएम योगी ने रामजन्मभूमि पर रामलला के दर्शन किए. खबर ये है कि जल्द ही अयोध्या में हर भारतीय रामलला के दर्शन कर सकेगा

खबर ये नहीं कि 3 साल में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का लक्ष्य है. खबर ये है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर देश में सामाजिक सौहार्द की मिसाल बनेगा

5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का ये ऐतिहासिक कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन से 11 दिन पहले अयोध्या पहुंचे. प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने से 11 दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन से जुड़ी एक एक जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से 10 दिन पहले 5 बड़ी जानकारियां

प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमान से पहले, 5 अगस्त को भूमि पूजन की संपूर्ण कथा से पहले श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की ये अयोध्या झांकी है, अयोध्या में मोदी-योगी का ये रामपथ है, जिसका शुभारंभ शनिवार से हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के विरोधियों को तगड़ा झटका! भूमि पूजन के खिलाफ "कांग्रेसी" याचिका खारिज

इसे भी पढ़ें: 40 किलो की चांदी की ईंट से PM मोदी रखेंगे राम मंदिर की नींव!

Trending news