हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे भयानक छलांग! 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार 586 नये केस
Advertisement
trendingNow1698082

हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे भयानक छलांग! 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार 586 नये केस

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड साढ़े 13 हजार से अधिक नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना वायरस की ये सबसे बड़ी उछाल है..

हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे भयानक छलांग! 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार 586 नये केस

नई दिल्ली: कहर का रूप धारण किए हुए खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप आए दिन तेज पांव पसार रहा है. पूरी दुनिया इसके तांडव से दहशत में है, वहीं भारत में भी खौफ बरपाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

  1. पिछले 24 घंटे में अबतक की सबसे बड़ी तबाही
  2. कोरोना वायरस के 13 हजार 586 नये मामले
  3. अबतक कोविड-19 के कुल केस 3,80,532

महज 24 घंटे में साढ़े 13 हजार नये केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जो आंकड़े जारी किए वो वाकई डराने वाले थे. कोरोना वायरस का तांडव भारत में लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में अबतक की सबसे बड़ी तबाही मचाई है. क्योंकि महज 24 घंटे इस अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस के 13 हजार 586 नये मामले सामने आए हैं जो वाकई बेहद ही डरावने हैं.

24 घंटे में रिकॉर्ड 13586 नये केस सामने आए हैं. ये अबतक की सबसे बड़ी छलांग है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते कुल 336 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,248 पहुंच गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 3 लाख 80 हजार के पार पहुंच गए हैं. अबतक कोविड-19 के कुल केस 3,80,532 सामने आ चुके हैं.

वहीं कोरोना वायरस से ठीक हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या दो लाख के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के कहर के बीच ये एक राहत भरी जानकारी गै कि अबतक कुल 2,04,711 लोग कोरोना को हराकर घर वापस लौट आए हैं. वहीं यदि कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 12,573 पहुंच गई है.

कोरोना के कहर के बीच राहत भरी जानकारी

कोरोना वायरस के कहर के बीच भारत के लिए एक राहत भरी जानकारी भी है कि कोविड-19 की रिकवरी दर 52.95% से बेहतर होकर 53.79% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 10,386 मरीज ठीक हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: तिब्बत के प्रधानमंत्री ने कहा गलवान चीन की जमीन नहीं है

कोरोना वायरस किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है, तो फिर हम क्यों करें? हमें कोविड-19 के खिलाफ एकजुट हो लड़ना चाहिए. हम सभी को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा.

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री का आदेश, दिल्ली-NCR में लागू की गई कोरोना जांच की नई दर

इसे भी पढ़ें: हज़ारों साल बाद विशेष योग के साथ 21 जून को है महाग्रहण

Trending news