सीमा पर पाकिस्तान की बौखलाहट साफ साफ दिखाई पड़ रही है. जब भारतीय सैनिक कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं तब से पाकिस्तान सीमा पर नापाक हरकतें कर रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय सैनिक जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा भेजे जाने वाले आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान बौखला गया है और भारत पाक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान के सैनिकों की ओर से पुंछ में भारतीय सैनिकों और नागरिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है. भारतीय सैनिकों ने भी इसका करार प्रतिउत्तर दिया.
उरी में भी की भीषण गोलीबारी
आपको बता दें कि उरी सेक्टर के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी अरसे बाद देखी जा रही है. एलओसी के उस पार से फायरिंग तो पहले भी होती थी, लेकिन इस बार पाकिस्तानी फौजें बेहद ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल कर रही हैं. भारत की ओर से इसका माकूल जवाब भी दिया जा रहा है, लेकिन इलाके के लोग बेहद दहशत में हैं. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए. नापाक हरकते करने के लिए कुख्यात पाकिस्तान और उसके सैनिकों को पीठ दिखाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.
24 घंटे में मार गिराए 9 आतंकी
भारत के पराक्रमी जवानों और बहादुर पुलिस कर्मियों के शौर्य के आगे आतंकवादी नतमस्तक हो गए. आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी लगातार मिल रही है.गौरतलब है कि शोपियां जिले में सिर्फ 24 घंटे के भीतर सेना ने ताबड़तोड़ ऐक्शन दिखाते हुए 9 आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल पर कोरोना का साया, शाम को आएगी रिपोर्ट
जब से कश्मीर में भारत सरकार ने 370 का खात्मा किया है तब से पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादी बौखला गए हैं. शोपियां के पिंजूरा इलाके में सोमवार सुबह एक मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर किए गए हैं. इससे पहले रविवार को भी यहां पर पांच आतंकियों को मार गिराया गया था.
एक व्यक्ति की आतंकियों ने की थी हत्या
उल्लेखनीय है कि शनिवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने अश्फाक अहमद नजर के उत्तरी कश्मीर के बोमई इलाके के आदिपुरा में स्थित घर पर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हमला किया. उन्होंने बताया था कि हमले में नजर घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इससे पहले कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले बुलंद हो सकते थे लेकिन सैनिकों ने आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.