महामारी के मौलाना की खैर नहीं! साद के 5 करीबियों का पासपोर्ट जब्त
Advertisement
trendingNow1686458

महामारी के मौलाना की खैर नहीं! साद के 5 करीबियों का पासपोर्ट जब्त

मरकज़ से जुड़े मौलाना साद के 5 करीबियों के पासपोर्ट जब्त हो गया है, सूत्रों के मुताबिक मरकज़ से जुड़े हर काम में शामिल किया जाता था. 916 विदेशी ज़मातियों पर भी कार्रवाई हुई है...

महामारी के मौलाना की खैर नहीं! साद के 5 करीबियों का पासपोर्ट जब्त

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज से जुड़े विदेशी जमातियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस 916 विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि सभी पर वीज़ा नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

  1. पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फैलाने वाला मौलाना
  2. जिसने हज़ारों जमातियों को बना दिया 'कोरोना बम' 
  3. जिसकी धार्मिक ज़िद से दिल्ली में बढ़ गया संकट
  4. लेकिन अब होगा महामारी के मौलाना का पूरा हिसाब
  5. मौलाना के 5 करीबियों का पासपोर्ट जब्त
  6. 916 विदेशी जमातियों की क्राइम कुंडली होगी बेनकाब
  7. ना बचेगा मौलाना...ना बचेगी मौलाना की कोरोना जमात
  8. महामारी के मौलाना की खैर नहीं!

मौलाना साद के 5 करीबियों पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

सभी के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इसके अलावा मौलाना साद के 5 करीबियों पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई हुई है. सभी 5 आरोपियों के पासपोर्ट क्राइम ब्रांच ने पासपोर्ट जब्त किए हैं. इसके बाद वो विदेश नहीं जा पाएंगे.

दिल्ली में तबलीगी जमात के लोगों का जमावड़ा कर देश के कोने-कोने में कोरोना फैलाने के आरोपी निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा धीरे-धीरे कसता जा रहा है. कोरोना को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही के आरोप में मौलाना साद के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में क्राइम ब्रांच एक कदम और आगे बढ़ी है. क्राइम ब्रांच ने मरकज प्रबंधन से जुड़े और साद के करीबी पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

सभी 5 आरोपियों के पासपोर्ट क्राइम ब्रांच ने जब्त किए

क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना साद के इन 5 करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं. इन पांचों पर पहले से ही एफआईआर दर्ज है. मौलाना के बेहद करीबी बताए जा रहे इन पांच आरोपियों में मुफ़्ती शहजाद, जीशान, मुरसलीन सैफ़ी, मोहम्मद सलमान और यूनुस के नाम शामिल हैं. ये पांचों मौलाना साद के करीबी नेटवर्क में होने के चलते मरकज की महत्वपूर्ण यूनिट की कमान संभालते थे.

बताया जाता है कि इन्हीं आरोपियों की जानकारी में मौलाना साद मरकज से जुड़े सभी बड़े फैसले लेता था. मरकज से जुड़े हर फैसले में इनकी रजामंदी बेहद जरूरी होती थी. जांच टीम की इस कार्रवाई के बाद अब जब तक मामले की जांच चल रही है तब तक इनमें से कोई भी आरोपी देश छोड़कर नहीं जा सकता.

जांच होने तक सभी आरोपी विदेश नहीं जा पाएंगे

क्राइम ब्रांच ने ना सिर्फ मौलाना साद के करीबी पांच लोगों पर शिकंजा कसा है बल्कि मरकज से जुड़े विदेशी जमातियों पर भी बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच निज़ामुद्दीन मरकज़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी जमातियों पर भी शिकंजा कस रही है.

क्राइम ब्रांच 916 विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी. विदेश से आए इन जमातियों पर वीज़ा नियमों के उल्लंघन का आरोप है. टूरिस्ट वीज़ा पर आए इन सभी लोगों पर भारत में धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इन सभी के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. 67 देशों से ये विदेशी जमाती दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ आये थे. दिल्ली पुलिस ने इन सभी विदेशी ज़मतियों से पूछताछ पूरी कर ली है. इनमें से कई लोगों ने बताया है कि वो मौलाना साद के कहने पर ही लॉकडाउन के बावजूद 20 मार्च के बाद भी मरकज में रुके हुए थे.

इसे भी पढ़ें: भगोड़े की फंडिंग पर बड़ा खुलासा, जाकिर नाइक के सिर पर पाकिस्तान का हाथ!
https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/world-news/pakistan-is-usi...

मौलाना साद पर निजामुद्दीन मरकज में जलसे के आयोजन का आरोप है. कोरोना संकट के बीच हुए इस जलसे में हजारों की संख्या लोग शामिल हुए थे और नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थीं. मरकज में आए कई लोग कोरोना से संक्रमित थे लेकिन ये लोग क्वारंटीन होने की बजाए गुपचुप तरीके से देश के अलग अलग हिस्सों में फैल गए. जिससे देश में कोरोना का विस्फोट सा हो गया था. देश के कई हिस्सों में तेजी से कोरोना के मामले सामने आए तब से दिल्ली पुलिस मौलाना साद की तलाश में जुटी है, उसे कई नोटिज भेजे जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: भारत का वो सीक्रेट हथियार, जिसका नाम सुनते ही चीन-पाकिस्तान थर्रा जाते हैं

इसे भी पढ़ें: पहले ही दिन देशभर में 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द, जानिए क्या है वजह?

Trending news