Small Savings Scheme Interest Rates: बस कुछ दिन का इंतजार, PPF-सुकन्या समृद्धि वालों को खुशखबरी देगी सरकार; FM करेंगी ऐलान!
Advertisement
trendingNow11869042

Small Savings Scheme Interest Rates: बस कुछ दिन का इंतजार, PPF-सुकन्या समृद्धि वालों को खुशखबरी देगी सरकार; FM करेंगी ऐलान!

SSY Interest Rates: महीने के अंत में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में इजाफा होने की उम्मीद है. वित्त मंत्रालय की तरफ से हर तिमाही छोटी बचत योजना पर दी जाने वाली ब्याज दर की समीक्षा की जाती है.

Small Savings Scheme Interest Rates: बस कुछ दिन का इंतजार, PPF-सुकन्या समृद्धि वालों को खुशखबरी देगी सरकार; FM करेंगी ऐलान!

PPF Interest Rates: अगर आप भी सरकार की तरफ से संचालित की जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या किसान विकास पत्र आदि में निवेश करते हैं तो यह खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, आपके लिए खुशखबरी का ऐलान सरकार की तरफ से 29 और 30 सितंबर को किया जा सकता है. लगातार महंगाई दर के हाई लेवल पर चल रहे स्तर को नीचे लाने के लिए आरबीआई ने अगस्त में होने वाली एमपीसी में ब्याज दर में किसी तरह का इजाफा नहीं किया. बैंकों की तरफ से आरडी या एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज अपने हाई पर है.

ब्याज दर में इजाफा होने की उम्मीद

ऐसे में इस महीने के अंत में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में इजाफा होने की उम्मीद है. वित्त मंत्रालय की तरफ से हर तिमाही छोटी बचत योजना पर दी जाने वाली ब्याज दर की समीक्षा की जाती है. जून के बाद अब यह समीक्षा सितंबर के अंत में होनी है. इससे पहले कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम (SSY) की ब्याज दर को 30 जून की समीक्षा बैठक में भी बढ़ाया गया था. इससे पहले अप्रैल-जून 2023 की अवधि के लिए भी दर में इजाफा किया गया था.

आरडी की ब्याज दर भी बढ़ाई
30 जून को किये गए बदलाव में सरकार ने एक साल और दो साल वाली पोस्ट ऑफिस एफडी के लिए दरें 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) बढ़ाई, जिसे क्रमशः 6.9% और 7.0% किया गया. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली रिकरिंग डिपाजिट के लिए ब्याज दर में 30 बीपीएस (BPS) की बढ़ोतरी की गर्इ. इसके बाद आरडी की ब्याज दर बढ़कर 6.5% हो गई. इसके अलावा अन्य योजनाओं की ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया.

आपको बता दें स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर 2020-21 की दूसरी तिमाही से 2022-23 की दूसरी तिमाही तक लगातार 9 महीने तक एक ही स्तर पर कायम रही. अब सरकार की तरफ से इनमें पिछले कुछ दिन से बदलाव किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है सरकार की तरफ से इस बार पीपीएफ की ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है.

Trending news