Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: एक्‍सपर्ट की सलाह पर इन 6 द‍िग्‍गज शेयर में कर दें न‍िवेश, पक्‍का होगा फायदा

Stocks To Buy: तीन दिन बाद खुले अमेरिकी शेयर बाजार में टेस्ला और एपल जैसे स्टॉक्स में गिरावट का असर दिखा. नए साल में डाओ जोंस में 11 अंक की कमजोरी देखी गई. इसके अलावा S&P 500 में 0.40 प्रत‍िशत और टेक कंपनियों आधारित इंडेक्स  Nasdaq में भी गिरावट का रुख रहा. फेडरल रिजर्व की तरफ जारी क‍िए जाने वाले मिनट्स से पहले निवेशक सहमे हुए हैं.

1/4

इससे पहले नए वर्ष के दूसरे द‍िन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रही. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 126 अंक चढ़ गया. बीएसई सेंसेक्स 126.41 अंक चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.10 अंक की तेजी के साथ 18,232.55 अंक पर बंद हुआ. आइए जानते हैं मंगलवार के ल‍िए एक्‍सपर्ट की राय...

2/4

सुमित बागड़‍िया ने टाइटन कंपनी और Zydus लाइफ के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. टाइटन के शेयर को मार्केट प्राइस पर खरीदकर आप इसके ल‍िए 2660 रुपये का टारगेट और 2550 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह Zydus Life को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 435 से 440 रुपये का टारगेट और 414 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

3/4

गणेश डोंगरे ने सन फॉर्मा और टाटा स्‍टील के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. सन फॉर्मा को आप 1010 रुपये पर खरीदकर 1045 का टारगेट और 990 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह टाटा स्‍टील को 119 रुपये पर खरीदकर 130 रुपये का टारगेट और 114 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है.

4/4

वैशाली पारेख ने इंड‍ियन होटल्‍स और एक्‍स‍िस बैंक के शेयर पर बॉय रेट‍िंग दी है. इंड‍ियन होटल्‍स के शेयर को आप 320 रुपये पर खरीदकर 335 का टारगेट और 315 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह एक्‍स‍िस बैंक के शेयर को 962 रुपये पर खरीदकर 980 का टारगेट और 948 रुपये का स्‍टॉप लॉस लगाया जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़