Stock To Buy: बिकवाली के कारण अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोन्स में 365 अंक की गिरावट देखी गई. इसके अलावा Nasdaq में 1.35 प्रतिशत और S&P 500 में 1.20 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा एशियाई मार्केट पर भी दबाव देखा जा रहा है.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी गुरुवार को गिरावट के आसार लग रहे हैं. इससे पहले बुधवार को भी स्टॉक मार्केट हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17.15 अंक गिरकर 60,910.28 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.80 अंक टूटकर 18,122.50 अंक पर बंद हुआ. आइए जानते हैं गुरुवार के लिए एक्सपर्ट की राय...
सुमित बागड़िया ने गुरुवार के लिए आईटीसी (ITC) और कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) को खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार ITC को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 245 से 350 रुपये का टारगेट और 325 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह कोरोमंडल इंटरनेशनल के लिए 925 से 940 रुपये का टारगेट और 870 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
अनुज गुप्ता ने Axis Bank और टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. एक्सिस बैंक को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 980 रुपये का टारगेट और 885 का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. इसके अलावा टाटा मोटर्स को भी बाजार रेट पर खरीदर 420 का टारगेट और 358 का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है.
गणेश डोंगरे ने इंफोसिस और हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के लिए बॉय रेटिंग दी है. उनके अनुसार इंफोसिस को 1510 रुपये के स्तर पर खरीदकर 1565 का टारगेट और 1480 रुपये का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. वहीं, एचएएल को 2525 रुपये पर खरीदकर 2600 का टारगेट और 2475 का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़