Stocks To Buy: अमेरिका में जॉबलेस क्लेम घटने से फेडरल रिजर्व पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बढ़ेगा. डाओ जोंस फिर से 252 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. नैस्डैक में 0.96 प्रतिशत और S&P 500 में 0.76 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई. यूरोपियन बाजार में भी भारी बिकवाली का माहौल रहा.
अमेरिकी और यूरोपियन मार्केट में बिकवाली से भारतीय बाजार के भी शुक्रवार को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है. इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में दो दिन की तेजी के बाद टूटकर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 187.31 अंक गिरकर 60,858.43 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 57.50 अंक टूटकर 18,107.85 अंक पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
सुमित बागड़िया ने शुक्रवार के लिए इंडिगो का शेयर बाजार दर पर खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने इस शेयर के लिए 2160 से 2200 रुपये का टारगेट और 2080 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. वहीं, आदित्य बिरला के लिए सुमित ने 155 से 158 रुपये का टारगेट और 142 का स्टॉप लॉस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
अनुज गुप्ता ने इंट्रा डे के लिए HDFC बैंक और श्री रेणुका शुगर्स के लिए बॉय रेटिंग दी है. HDFC बैंक के शेयर को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 1700 का टारगेट और 1598 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. श्री रेणुका शुगर्स के लिए अनुज ने 64 रुपये का टारगेट और 49 रुपये का स्टॉप लॉस रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
गणेश डोंगरे ने इंट्रा डे के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) और पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) लेने की सलाह दी है. ऑयल इंडिया का शेयर 234 रुपये पर खरीदकर 240 का टारगेट और 228 रुपये का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. इसी तरह पेट्रोनेट एलएनजी को 223 रुपये पर खरीदकर 234 का टारगेट और 214 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़