Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: इंट्रा डे ल‍िए इन शेयर पर लगाएं पैसा, ग‍िरावट में भी पक्‍का होगा फायदा!

Stock To Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार तीन द‍िन की ग‍िरावट से बाहर न‍िकल आया. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 60,000 के पार पहुंच गया. मंगलवार सुबह भी शेयर बाजार में तेजी का रुख देख गया. इसी तरह न‍िफ्टी 241.75 अंक चढ़कर 18,101.20 अंक पर बंद हुआ.

1/4

च्‍वाइस ब्रोक‍िंग के एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर सुमित बागड़‍िया ने एचसीएल टेक्‍नोलॉजी के शेयर को 1040 रुपये का स्‍टॉप लॉस और टारगेट 1,080 से 1,090 रुपये का टारगेट द‍िया है. इसी तरह मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा के शेयर को 1,270 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 1,350-1,370 रुपये का टारगेट द‍िया है.

 

2/4

आनंद राठी में सीन‍ियर मैनेजर-टेक्‍न‍िकल र‍िसर्च गणेश डोंगरे ने बताया क‍ि मैक्‍स फाइनेंश‍ियल सर्व‍िसेज ल‍िमिटेड (MFSL) के शेयर को 740 रुपये पर खरीदकर 720 का स्‍टॉप लॉस और 775 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. इसी तरह पॉलीकैब को 2,653 रुपये पर खरीदकर 2620 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 2720 का टारगेट सेट कर सकते हैं.

3/4

मंगलवार सुबह 30 अंक वाले सेंसेक्‍स ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की. लेक‍िन बाद में इसमें ग‍िरावट देखी गई. टाटा मोटर्स और टाटा स्‍टील के शेयर में मंगलवार सुबह तेजी देखी गई. आइए इंट्राडे के ल‍िए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय-

 

 

4/4

IIFL स‍िक्‍योर‍िटीज के वाइस प्रेस‍िडेंट अनुज गुप्‍ता ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के ल‍िए 82 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 95 रुपये का टारगेट सेट करने की सलाह दी है. इसी तरह फेडरल बैंक के ल‍िए 128 रुपये का स्टॉप लॉस और 148 रुपये का टारगेट द‍िया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़