IPO: आज खुल गए इन 2 कंपनियों के आईपीओ, 14,000 का करना है निवेश, पहले चेक कर लें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11886953

IPO: आज खुल गए इन 2 कंपनियों के आईपीओ, 14,000 का करना है निवेश, पहले चेक कर लें डिटेल्स

IPO News Update: अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो JSW Group की कंपनी का आईपीओ आ गया है. 13 साल के बाद में जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी JSW Infrastructure का आईपीओ खुल गया है.

IPO: आज खुल गए इन 2 कंपनियों के आईपीओ, 14,000 का करना है निवेश, पहले चेक कर लें डिटेल्स

IPO News: आज बाजार में 2 और कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन (IPO Open) हो गए हैं. अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो JSW Group की कंपनी का आईपीओ आ गया है. 13 साल के बाद में जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी JSW Infrastructure का आईपीओ खुल गया है. इसके साथ ही Updater Services का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. आपका भी पैसा लगाने का प्लान है तो डिटेल्स चेक कर लें-

JSW Infrastructure IPO- 
>> कब ओपन हुआ है आईपीओ - 25 सितंबर 2023
>> कब क्लोज होग आईपीओ - 27 सितंबर 2023
>> मिनिमम निवेश - 14238 रुपये
>> लॉट साइज - 126 शेयर्स
>> इश्यू साइज - 2800 करोड़ रुपये
>> प्राइस बैंड - 113-119 रुपये

13 साल के बाद आया ग्रुप की कंपनी का IPO

पोर्ट हैंडलिंग कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (JSW Infrastructure Limited) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. यह कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी है और देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. आपको बता दें जेएसडब्लू ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ अब 13 साल के बाद आया है. 

कैसा रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट?

आपको बता दें JSW Group की यह तीसरी कंपनी का आईपीओ आया है. वहीं, इससे पहले सा 2010 में जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ आया था. कंपनी के तिमाही नतीजों की बात की जाए तो जून 20023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 878 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 322 करोड़ हो गया.

Updater Services IPO-
>> कब ओपन हुआ है आईपीओ - 25 सितंबर 2023
>> कब क्लोज होग आईपीओ - 27 सितंबर 2023
>> मिनिमम निवेश - 14000 रुपये
>> लॉट साइज - 50 शेयर्स
>> इश्यू साइज - 640 करोड़ रुपये
>> प्राइस बैंड - 280-300 रुपये

आज खुल गया है कंपनी का आईपीओ

इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट कंपनी अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. एंकर निवेशकों में बीएनपी पैरिबस, Societe Generale, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और नोमुरा सिंगापुर जैसे निवेशकों ने हिस्सा लिया. 

Trending news