Credit Card vs Forex Card: आजकल लोगों के बीच क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कई फेसिलिटी से लैस इस कार्ड का यूज लोग विदेश में लेन-देन के लिए भी करते हैं. जानें यह सही है भी या नहीं..
Trending Photos
Credit Card vs Forex Card: आजकल बहुत से लोग अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसके रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक के लालच में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड से ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे में अब सभी बैंक भी कस्टमर्स को ढेरों फीचर और फेसिलिटी कम चार्ज या फ्री में देने लगी हैं. आज हम आपको क्रेडिट कार्ड और फॉरेक्स कॉर्ड के बीच फर्क बताएंगे. इसके बाद आपको तय करना है कि इन दोनों में से आपके लिए कौन से कार्ड का इस्तेमाल बेहतर होगा.
क्रेडिट कार्ड फॉरेट ट्रिप करने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प है. इससे लाउंज एक्सेस, इंटरनेशनल शापिंग करने पर रिवॉर्ड पॉइंट से आपको सहूलियत मिलती है. हालांकि, इस पर लगने वाला फॉरेक्स मार्कअप चार्ज क्रेडिट कार्ड के सिलेक्शन को गलत साबित करता है.
जानिए क्या है फॉरेक्स मार्कअप
क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला फॉरेक्स मार्कअप चार्ज इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को और कॉस्टली बनाता है. वहीं, अगर आप इसके जरिए विदेशों में एटीएम सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो यह और भी महंगा पड़ता है. इस फॉरेक्स चार्ज से बचने के लिए कस्टमर्स फॉरेक्स कार्ड लेते हैं. क्योंकि फॉरेक्स कार्ड के जरिए इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन फ्री होता है.
जानिए क्रेडिट कार्ड और फॉरेक्स कॉर्ड दोनों में अंतर