BoB FDs Rates 2023: इस सरकारी बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों को होगा मोटा मुनाफा
Advertisement

BoB FDs Rates 2023: इस सरकारी बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों को होगा मोटा मुनाफा

BoB FD Rates 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी में निवेश करने वाले ग्राहकों को अच्छा खासा लाभ मिलेगा. आइए यहां इसे आसान तरीके से समझते हैं कि नई दरों पर एकमुश्त डिपॉजिट पर रेगुलर कस्‍टमर और वरिष्ठ नागरिकों को कितना मुनाफा होगा.

BoB FDs Rates 2023: इस सरकारी बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों को होगा मोटा मुनाफा

BoB FD Rates 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, सरकारी क्षेत्र के इस बैंक (Bank of Baroda) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत एफडी के इंट्रेस्ट रेट में कुछ बदलाव किए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह संसोधित ब्याज दरें (BoB Revised Interest Rates) 17 मार्च 2023 से प्रभावी कर दी हैं. 

दरअसल, इस बदलाव के तहत अब बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी कराने पर 7.05 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.55 फीसदी तक निर्धारित की गई हैं. बैंक में ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी में निवेश कर सकते हैं. 

5 साल की एफडी पर मिलेगा 6.5 फीसदी सालाना ब्याज 
अगर कोई रेगुलर कस्टमर  5 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो उसे एफडी की मैच्योरिटी पर 6,90,210 रुपये मिलेंगे. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए इंट्रेस्ट रेट 7.15 फीसदी सालाना निर्धारित किया गया है. इसे ऐसे समझें कि अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो उसे मैच्योरिटी पर तकरीबन 7,12,622 रुपये मिलेंगे. अगर एफडी 5 साल से 10 साल के बीच है, तो ब्‍याज दर 7.5 फीसदी सालाना होगा.

तिरंगा प्‍लस डिपॉजिट स्‍कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने कस्टमर्स के लिए 399 दिनों की बड़ौदा तिरंगा प्‍लस डिपॉजिट स्‍कीम ऑफर कर रहा है. इसमें रेगुलर कस्‍टमर को 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी सालाना इंट्रेस्ट ऑफर किया गया है. 

जानें कितनी मिलेगी टैक्स छूट
एफडी से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है. इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, जो 10 साल तक बढ़ाई जा सकती है.5 साल की एफडी पर सेक्शन 80C के तहत कस्टमर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं.

Trending news