टोल प्‍लाजा तोड़फोड़ मामला : राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ी, हो सकते हैं गिरफ्तार
Advertisement

टोल प्‍लाजा तोड़फोड़ मामला : राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ी, हो सकते हैं गिरफ्तार

मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे राज्य में विभिन्न पथकर (टोल) प्लाजा में की गई तोड़फोड़ की घटना के बाद पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

fallback

पुणे/मुंबई : मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे राज्य में विभिन्न पथकर (टोल) प्लाजा में की गई तोड़फोड़ की घटना के बाद पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज ठाकरे के खिलाफ दो थानों में केस दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टोल नाकों पर तोड़फोड़ मामले में राज को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस मामले में मंगलवार को पुणे में एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ ही, एक अन्‍य मामले में राज के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
गौर हो कि मनसे कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों पूरे राज्य में विभिन्न पथकर प्लाजा में तोड़फोड़ की। जिसके बाद पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने और शांति को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया।
राज ठाकरे ने अपने समर्थकों को फरमान जारी किया था कि वह पथकर ना दें और इस फरमान के खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ मारपीट करें। इस बयान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई पथकर बूथों पर तोड़फोड़ की थी। पुणे-सतारा रोड पर खेड़-शिवपुर में सोमवार रात पथकर वसूली केंद्र को क्षतिग्रस्त करने के मामले में भोर तालुका के राजगढ़ पुलिस थाने में ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मनसे प्रमुख के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने और शांति को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। लोनी कालभोर थाने में भी ऐसे ही मामले में राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Trending news