Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
Advertisement
trendingNow11936556

Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?

GK Question: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां जीके के सवाल जरूर पूछे जाते हैं.

Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?
जवाब 1 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.

सवाल 2 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 2 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.

सवाल 3 - किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 3 - मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?

सवाल 4 - वह क्या है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?
जवाब 4 - वह सब कुछ है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा.

सवाल 5 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 5 - भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवाल 6 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?  
जवाब 6 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 7 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 7 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.

Trending news